sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

शनिवार, 25 अप्रैल 2009

राजस्थान ने किया वापसी का वादा


राजस्थान रॉयल्स का वादा


आईपीएल सीज़न-1 की Defending चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को ... अभी से चूका मानना लीग की बाकी टीमों के लिए बड़ा खतरा हो सकता है। दरअसल आंकड़ों की नज़र में शेनवॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने सीज़न-1 में भी खराब शुरूआत की थी .. लेकिन एक बार जो राजस्थान ने लय पकड़ी तो फिर टूर्नामेंट का खिताब जीतकर ही दम लिया।

आईपीएळ सीज़न-1 का वो मैच जब दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली डेयरडेविल्स ने एक तरफा मुकाबले में हराया था। लेकिन इस मैच में राजस्थान को हार क्या मिली ... मानो कोई शेर अपनी नींद से जाग गया हो। बस फिर क्या था ... वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान के रॉयल्स ने जीत की ऐसी इबारत लिखी कि ... टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही विजेता नज़र आ रहा था। शायद सीज़न-2 में भी राजस्थान रॉयल्स को कुछ ऐसे ही झटके का इंतज़ार था ... बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ सीज़न-2 में अपना पहला मैच गंवाने वाली राजस्थान को ... हालांकि दूसरे मैच में बारिश के चलते ... मुंबई इंडियंस के साथ खेलने का मौका नहीं मिला ... लेकिन तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच जीतकर वॉर्न के वीरों ने दिखा दिया ... कि उन्हें पुरानी गल्तियां दोहराने की आदत नहीं पड़ी है। नाइट राइडर्स के खिलाफ टाई तक खिंचे मैच के बाद ... सुपर ओवर में वो रॉयल्स ही थे जिन्होंने मैच में विजयश्री हासिल की। एक तरफ ... कप्तान वॉर्न को साउथ अफ्रीकी पिचों का मिजाज़ समझ आने लगा है ... तो दूसरी ओर टीम के बल्लेबाज़ भी नई लय पकड़ते दिखाई दे रहे हैं। ज़ाहिर है टीम के फैन्स ... ये उम्मीद कर सकते हैं कि आईपीएल सीज़न-2 के मिशन साउथ अफ्रीका में रॉयल्स के रथ को रोकना आसान नहीं होगा।
दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली डेयरडेविल्स ने एक तरफा मुकाबले में हराया था। लेकिन इस मैच में राजस्थान को हार क्या मिली ... मानो कोई शेर अपनी नींद से जाग गया हो। बस फिर क्या था ... वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान के रॉयल्स ने जीत की ऐसी इबारत लिखी कि ... टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही विजेता नज़र आ रहा था। शायद सीज़न-2 में भी राजस्थान रॉयल्स को कुछ ऐसे ही झटके का इंतज़ार था ... बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ सीज़न-2 में अपना पहला मैच गंवाने वाली राजस्थान को ... हालांकि दूसरे मैच में बारिश के चलते ... मुंबई इंडियंस के साथ खेलने का मौका नहीं मिला ... लेकिन तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच जीतकर वॉर्न के वीरों ने दिखा दिया ... कि उन्हें पुरानी गल्तियां दोहराने की आदत नहीं पड़ी है। नाइट राइडर्स के खिलाफ टाई तक खिंचे मैच के बाद ... सुपर ओवर में वो रॉयल्स ही थे जिन्होंने मैच में विजयश्री हासिल की। एक तरफ ... कप्तान वॉर्न को साउथ अफ्रीकी पिचों का मिजाज़ समझ आने लगा है ... तो दूसरी ओर टीम के बल्लेबाज़ भी नई लय पकड़ते दिखाई दे रहे हैं। ज़ाहिर है टीम के फैन्स ... ये उम्मीद कर सकते हैं कि आईपीएल सीज़न-2 के मिशन साउथ अफ्रीका में रॉयल्स के रथ को रोकना आसान नहीं होगा।

Sports Desk
स्पोर्ट्स खबर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.