sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

गुरुवार, 2 अप्रैल 2009

आईपीएल "जिसने दिया यूसुफ जैसा हिटर"


सीज़न- टू में भी दिखेगा यूसुफ का जलवा

आईपीएल सीज़न वन में हमने यूसुफ पठान का जलवा देखा था...तब यूसुफ इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया मे नए थे..और बहुत कम लोगों को इस बात का इल्म था...कि यूसुफ बड़े शॉटस खेलने के बादशाह है...हालांकि जिन लोगों ने उन्हे बड़ौदा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए देखा था वो जानते थे...कि यूसुफ को बस एक प्लेटफॉर्म की तलाश है....और प्लेटफॉर्म यूसुफ को मिला आईपीएल के आगाज़ से....यूसुफ को शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स से खेलने का मौका मिला....और इसके बाद यूसुफ ने पीछे मुडकर नही देखा... ऐसा लगा कि बस यूसुफ इस मौके को कैश करना चाहते हैं....यूसुफ के छोटे भाई इरफान पठान पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम का सिक्का जमा चुके थे...लेकिन इस बार मौका यूसुफ का था.....लीग मैचों में यूसुफ की शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली ..और उनकी स्लो ऑफ स्पिन ने ..विरोधी बल्लेबाज़ों को फंसाया भी...लेकिन यूसुफ के लिए अभी उनका असली टेस्ट बाकी था...फाइनल में राजस्थान रॉयल्स ...चार विकेट गंवाने के बाद संघर्ष कर रही थी...टीम के दिग्गज़ बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे.....और गेंद मुरलीधरन के हाथों में थी जो किसी भी बल्लेबाज़ का शिकार करने का माद्दा रखते है....लेकिन शायद ये दिन...किसी और का था ॥यूसुफ ने बल्ला थामा ...और मुरलीधरन जैसे गेंदबाज भी नौसिखिया नज़र आने लगे..विपरीत परिस्थितियों में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ की ऐसी धुनाई की उम्मीद शायद किसी ने नहीं की होगी...शायद यूसुफ किसी अलग ही मिट्टी के बने हैं...तभी तो उन्होने मुरली की धुनाई करते वक्त एक बार भी इस गेंदबाज़ के रुतबे ध्यान नही दिया यकिनन ये एक अदभुद नज़ारा था...राजस्थान रॉयल्स चैपिंयन बने और इस जीत के हीरो रहे बड़े पठान यानी यूसुफ पठान ॥ इसके बाद यूसुफ का चयन भारत की वन डे टीम में हुआ...और अब हम देख रहे है कि यूसुफ टीम इंडिया के परमानेंट मेम्बर भी बन चुके हैं...
सच में आईपीएल ने यूसुफ की जिंदगी बदल कर रख दी ..कौन जाने आईपीएल सीज़न टू भी भारतीय क्रिकेट को कुछ नए सितारे दे दे ।
-------------रविश बिष्ट खेल पत्रकार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.