sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

शनिवार, 25 अप्रैल 2009

प्रीति का टोटका..ले ले भई...जीत तो मिलेगी ही.

प्रीति का टोटका ले ले भई...

सुपर संडे को सीज़न टू के 15वें मुकाबले में भिड़ंत होने वाली है बॉलीवुड की दो बालाओं प्रीति ज़िन्टा और शिल्पा शेट्टी के बीच। प्रीति के पास है टीम के साथ टोटकों की ताकत ..तो नाटराइडर्स को हराने के बाद ..शिल्पा के सूरमाओं ने भी कमर कस ली है....सुपर संडे को सीज़न टू के 15वें मुकाबले में भिड़ंत होने वाली है बॉलीवुड की दो बालाओं प्रीति ज़िन्टा और शिल्पा शेट्टी के बीच। प्रीति के पास है टीम के साथ टोटकों की ताकत ..तो नाटराइडर्स को हराने के बाद ..शिल्पा के सूरमाओं ने भी कमर कस ली है...


प्रीती कह रही हैं शिल्पा से कि पंगा मत लेना....नहीं तो महंगा पड़ जाएगा......(..पंगा ना ले..)..ज़ाहिर है डिंपल गर्ल प्रीति ज़िन्टा बॉलीवूड की ही तर्ज पर क्रिकेट के मैदान में भी शिल्पा को पटखनी देने के लिए तैयार खड़ी हैं......और भला वो मात दे भी क्यों ना....भई प्रीति इन दिनों जादू टोना जो कर रही हैं.....यकीन नहीं आता...तो याद कीजिए बैंग्लोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ किंग्स इलेवन का पिछला मुकाबला.......

पहले दो मुकाबलों में हार के बाद..तीसरे मुकाबले में प्रीति ने अपनी टीम को ऐसा प्रसाद खिलाया....जिसका स्वाद भी मीठा था और मैच का रिज़ल्ट भी.....प्रीति के टोटके का असर ऐसा था कि किंग्स इलेवन ने बैंग्लोर रॉयल चैलेंजर्स को रौंद डाला.....भई इसे कहते हैं टोटके का प्रकोप......[पहले दो मुकाबलों में हार के बाद..तीसरे मुकाबले में प्रीति ने अपनी टीम को ऐसा प्रसाद खिलाया....जिसका स्वाद भी मीठा था
और मैच का रिज़ल्ट भी.....प्रीति के टोटके का असर ऐसा था कि किंग्स इलेवन ने बैंग्लोर रॉयल चैलेंजर्स को रौंद डाला.....भई इसे कहते हैं टोटके का प्रकोप.....


अब इस टोटके से बचने के लिए शिल्पा को लगानी होगी कोई जुगत......लेकिन क्या करेंगी वो....क्या शिल्पा भी अपने राजस्थानी रॉयल्स के लिए किसी मंदिर का प्रसाद लेकर आएंगी....ताकि वो कर सकें सामना प्रीति के प्रसाद का सामना....लगता तो कुछ ऐसा ही है....क्योंकि अगर शिल्पा ने कोई जुगाड़ नहीं किया......तो प्रीति का प्रसाद उन्हें और उनकी टीम को महंगा पड़ सकता है।
स्पोर्ट्स डेस्क,
स्पोर्ट्स खबर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.