sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

बुधवार, 19 जनवरी 2011

धोनी का Survival Plan


करनी होगी एक नई शुरूआत

धोनी के इन अल्फाज़ ने टीम इंडिया के रणबांकुरों में ऐसा जोश भरा कि..केपटाउन में प्रोटियाज मेन इन ब्लूज के कदमों में नजर आई...वर्ल्ड कप की ड्रीम टीम का सेलेक्शन होने के बाद...माही के मतवालों पर बेहतरीन प्रदर्शन का दवाब भी था...लेकिन धोनी के एक प्लान ने साउथ अफ्रीका पर बैक टू बैक 2 वनडे में  रोमांचक जीत हासिल कर सबको चौका दिया...
दरअसल धोनी ने... डरबन वनडे में 135 रनों से मिली करारी शिकस्त के बाद...टीम इंडिया की जीत के लिए बनाया था...एक survival plan...एक ऐसा प्लान जिसका भविष्य खुद धोनी को भी पता नहीं था....डरबन वनडे में मिली शर्मनाक हार से टीम इंडिया की वर्ल्ड कप  की तैयारियों पर क्रिकेट पंडितों के साथ साथ फैंस ने भी सवाल उठाने शुरू कर दिए थे....जो कि  कैप्टन कूल को कतई बर्दाश्त नहीं था....और धोनी ने अपने  survival plan के तहत अनहोनी को होनी करने की ठान ली...survival Plan...के जरिए टीम इंडिया को पुरानी लय पाने के साथ साथ फैंस का भरोसा भी हासिल करना था...धोनी के 11 सूरमाओं ने survival Plan के तहत पहले जोहानिसबर्ग की जंग को अपने नाम किया....फिर आई केपटाउन की बारी...जिसमें धोनी की आर्मी ब्रिगेड छोटा लक्ष्य पाने के बावजूद बिखर रही थी....बल्लेबाजों ने केपटाउन में ऐसा करिश्मा किया कि...जिसमें स्मिथ एंड कंपनी का गणित गड़बड़ा गया....जोहानिस बर्ग के बाद केपटाउन में भी आखिर वो लम्हा आया जब survival Plan ने अपनी मंजिल तक का सफर रोमांचक तरीके से पूरा कर लिया...बहरहाल धोनी के अनोखे प्लान के सामने प्रोटियाज बार बार ढ़ेर हो रहे ही..अब तो फैंस को यही उम्मीद है कि सीरीज में बचे दोनों वनडे में जीत हासिल कर धोनी वर्ल्ड कप की तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश करेगें...क्योंकि फीवर 2011 का चैंपियन बनना है तो survival Plan पर भरोसा करना ही होगा...

स्पोर्ट्स खबर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.