sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

बुधवार, 19 जनवरी 2011

लारा नहीं बाबा ऑक्टोपस पॉल कहो


लारा करेंगे भविष्यवाणी

क्रिकेट के महाकुंभ से पहले हुई है सबसे बड़ी भविष्यवाणी । वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने किया है ऐलान कि टीम इंडिया ही रचेगी साल 2011 में इतिहास ।
ये बातें हकीकत में कितनी बदलती है ये तो वक्त बताएगा लेकिन आईपीएल में नहीं बिके लारा अब नई भूमिका में दिखने वाले हैं.। जी हां लारा अब बाबा ऑक्टोपस पॉल की भूमिका में फीवर 2011 यानि क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ वर्ल्ड कप में अपनी भविष्यवाणी से सबका ध्यान अपनी ओर खीचेंगे।पूर्व कैरेबियाई कप्तान और कभी वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करने वाले...वेस्टइंडीज़ के पूर्व बल्लेबाज़ ब्रायन चार्ल्स लारा ने...बिना किसी हिचक के साफ ऐलान कर दिया है...कि वर्ल्ड कप 2011 में अगर किसी टीम की तूती बोलेगी....तो वो सिर्फ और सिर्फ टीम इंडिया ही होगी लारा इस बात से भली भांति वाकिफ हैं...कि एशियन सबकॉन्टिनेंट...खासकर भारतीय पिचों पर टीम इंडिया के खिलाफ मोर्चा खोलना...विरोधी टीमों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा... फिर चाहे डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया...इनफॉर्म इंग्लैंड...साउथ अफ्रीका या फिर खुद कैरेबियाई टीम वेस्टइंडीज़ ही क्यों ना हो..
लारा वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की जीत का दावा कर रहे हैं...तो इसके पीछे वो सिर्फ टीम इंडिया के दमदार खेल को ही वजह नहीं बता रहे.। लारा के मुताबिक...वर्ल्ड कप 2011 का खिताब भारत की झोली में आएगा..और इस कारनामे को अंजाम देगा..क्रिकेट का भगवान...सचिन रमेश तेंदुलकर...जो खुद लारा के भी भगवान हैं.।लारा ने क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ से पहले...भारत के जीत की भविष्यवाणी कर...टीम इंडिया को तो खुश किया ही है....साथ ही उन्होंने क्रिकेट क्रेज़ी इस देश के करोड़ों फैंस को भी अपना दीवाना बना लिया है।

 
 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.