sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

गुरुवार, 22 दिसंबर 2011

महाशतक पर महासट्टा



सचिन के महाशतक पर महासट्टा

सचिन की शक्सियत पर अगर कंगारू रिसर्च ने मुहर लगा दी है ... तो वहीं क्रिकेट के खेल में सचिन की महानता पर चार चांद लगाने वाले ... महाशतक पर सट्टेबाज़ पैसा लगाते जा रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक अकेले इस बात को लेकर ... कि सचिन का सौंवा शतक कब बनेगा ... दुनिया भर में करीब 5000 करोड़ का सट्टा लग सकता है।


दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के महाशतक पर...10 या 20 लाख का नहीं...बल्कि पूरे 2000 करोड़ का महासट्टा लग चुका है...चौंक गए ना आप...लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरमजीं पर सचिन के शतक को भुनाने में सटोरिये जी जान से लग चुके हैं...यही वजह है कि बॉक्सिंग डे के 4 दिन पहले ही..सट्टेबाजी की दुनिया महाशतक पर 2000 करोड़ का सट्टा खेल चुकी है...इतना ही नहीं एक अनुमान के मुताबिक टेस्ट शुरू होने तक सट्टा 5000 करोड़ तक पहुंच जाएगा... ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी खिलाड़ी के एक शतक पर ....करोड़ों का दांव खेला जा रहा है....ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सचिन के बल्ले की आग को देखते हुए हर किसी की जुबां पर सिर्फ यही है कि...अब खत्म हो जाएगा महाशतक का इंतजार...सचिन के महाशतक पर ऐतिहासिक सट्टा लगाने वाले सटोरियों ने महाशतक पर जहां दोगुना भाव खोल रखा है तो वहीं...साल 2011 में सचिन के आखिरी टेस्ट को लेकर भी  उन दांव लगाया जा रहा है...सटोरियों ने महाशतक के अलावा ...इस बात पर रेट ओपन किया है कि क्या सचिन अपने 2011 के आखिरी टेस्ट यानि मेलबर्न में ही शतकों के महाशतक का इंतजार खत्म कर पाएंगे ? 
12 मार्च, 2011 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्डकप मुकाबले में...सचिन के बल्ले से निकले 99वें शतक के लगभग 9 महीनों के बाद ....सटोरियों ने एक बार फिर ऐतिहासिक 2000 करोड़ का सट्टा खेल ...साल का सबसे बड़ा रिस्क ले लिया...ऐसे में अगर सचिन महाशतक का इंतजार अगर खत्म कर देते हैं तो फिर सटोरियों की चांदी होनी तय है... क्योकि सचिन के बल्ले से रनों की बरसात..सटोरियों पर भी करोड़ों की बरसात करवाएंगे....क्योंकि ये है महाशतक पर सटोरियों का महासट्टा।


रजनीश कुमार
खेल पत्रकार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.