
साल 2011 में सचिन को अपना महाशतक बनाने के लिए अब सिर्फ एक ही मौका मिलेगा ... और वो होगा मेलबर्न में खेला जाने वाला बॉक्सिंग-डे टेस्ट। वैसे अगर मेलबर्न के मैदान पर सचिन के नाम मौजूद रनों के आंकड़ों को देखा जाए ... तो उम्मीद की जा सकती है ... कि महाशतक का जश्न ज़्यादा दूर नहीं है।
खत्म होगा फैंस का इंतजार
मेलबर्न में जमकर मनेगा जश्न
क्योंकि,
सचिन के बल्ले से निकलेगा
'शतकों का महाशतक'
इन लम्हों के देखकर क्रिकेट की दुनिया के साथ साथ सचिन भले ही निराशा के भंवर में डूब गए थे...लेकिन वक्त की बयार ने ऐसी करवट ली...जिसके बाद ये लम्हें अब शायद कभी देखने को ना मिले...जी हां लगातार कई महीनों से अर्धशतक और शतक के बीच अपना विकेट गंवाकर... पवेलियन लौटते सचिन के बोझिल कदमों.. और निराश चेहरों का बोझ ..तो फैंस ने की बार ढोया...लेकिन अब यहीं निराशा आशा की ऐसी किरण में बदलने वाली है..जिसे देख सबकी जुबां से यही निकलेगा...महाशतकवीर सचिन तुम महान हो... क्रिकेट की दुनिया के इस भरोसे की बुनियाद खुद सचिन का वो रिकॉर्ड है...जो महाशतक के पूरा होने की गवाही दे रहा है..मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सचिन ने अब तक कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं...जिनमें उन्होंने 43 की औसत से 344 रन बनाने में कामयाब रहें हैं...तो वहीं इस मैदान पर सचिन के बल्ले ने एक बार शतक के साथ साथ दो बार अर्धशतक का भी स्वाद चखा ...
1999-2000 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में सचिन ने इस मैदान पर 116 रनों की यादगार पारी खेली थी... ये आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि सचिन अपने 22 साल के क्रिकेट करियर में मेलबर्न के ग्राउंड पर खूब रन बटोरे...अब जब सचिन महाशतक का ट्रेलर प्रैक्टिस मैच में 92 रनों की पारी खेलकर दिखा चुके हैं..तो हर कोई महाशतक के जश्न की तैयारी में लग चुका है...क्योंकि .सचिन कंगारूओं के घर में रनों का लावा जो उगलना शुरू कर दिया ...मेलबर्न मैदान में सचिन के ऐतिहासिक आंकडे और प्रैक्टिस मैच में शानदार 92 रन इतना बताने के लिए काफी है...कि जल्द ही क्रिकेट की दुनिया मास्टर के बल्ले से महाशतक का दीदार करने वाली है...तो बस तैयार हो जाइए...महाशतक के जश्न में डूबने के लिए...
रजनीश कुमार
खेल पत्रकार


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.