sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

सोमवार, 4 फ़रवरी 2013

IPL नीलामी में क्लार्क-पोटिंग पर नोटों की बरसात....रजनीश कुमार


आईपीएल सीज़न 6 के लिए की गई नीलामी में वैसे तो जमकर नोटों की बरसात हुई... लेकिन बावजूद इसके फ्रेंचाइजीज़ ने दिखा दिया कि महंगा बिकने के लिए सिर्फ नाम ही काफी नहीं है... दरअसल उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और मौजूदा कप्तान माइकल क्लार्क की सबसे ज्यादा बोली लगेगी... लेकिन दोनों ही क्रिकेटर अपनी बेस प्राइस से 1 पैसा भी आगे नहीं बढ़ सके।
आईपीएल -6 के लिए  जब क्रिकेटरों की मंडी फिर से सजने जा रही थी तो माना जा रहा था कि इन 108 खिलाड़ियों की नालामी में कंगारू खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क छा जाएंगे और तमाम फ्रेंचाइजी इन्हें अपने पाले में रखने के लिए अपने बटुए का मुंह खोल देंगी..लेकिन ऐसा कुछ भी ना हुआ... ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और उनसे कंगारू टीम की कप्तानी की बागडोर संभालने वाले माइकल क्लार्क को इस नीलामी में बेहद ठंडा रिस्पोंस मिला.. और दोनो ही खिलाड़ी अपनी बेस प्राइस से आगे नहीं बढ़ सके..   मुंबई ने जताया पोटिंग पर भरोसा   आईपीएल -1 में  कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके पोटिंग आपीएल -6 की नीलामी के पहले क्रिकेटर थे..  4 लाख अमरीकी डॉलर यानी करीब दो करोड़ 11 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले पोंटिंग पर इतनी ही कीमत के लिए मुंबई इंडियनंस ने दाव लगाया तो किसी और फ्रेंचाइजी ने उनकी इससे ज्यादा कीमत लगाने की जहमत नहीं उठाई और    पोंटिंग  अपनी बेस प्राइस यानी दो करोड़ 12 लाख पर ही बिक गए.. नहीं काम आई सुपर फॉर्म   पोटिंग तो खैर ऱिटायर्ड खिलाड़ी ठहरे लेकिन  जब बारी  कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क की आई तो यहां भी पुणें वॉरियर को छोड़कर किसी और फ्रेंचाइजी ने क्लार्क में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई... यहां तक की किसी भी फ्रेंचाइजी को साल 2012 में क्लार्क की सुपर फॉर्म की भी याद नहीं आई...   और क्लार्क अपनी बेस प्राइस यानी दो करोड़ 12 लाख पर ही बिक गए..   क्लार्क इससे पहले आईपीएल -5 में भी पुणे वॉरियर्स का हिस्सा रह चुके थे... और तब उनकी कीमत का खुलासा भी नहीं किया गया था... बहरहाल इन दोनों कंगारु खिलाड़ियों के अपने बेस प्राइस से आगे ना बढ़ पाने से... साबित हो गया है कि आईपीएल में  अब रिकॉर्ड्स से ज्यादा उपयोगिता देख कर बोली लगाई जाने लगी है.. रजनीश कुमार पत्रकार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.