यूं तो मेस्सी फुटबॉल की दुनिया में रोज नए-नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं ... लेकिन अभी भी मेस्सी के इस शानदार करियर में कुछ कमी बाकी है। मेस्सी कई मौके मिलने के बावजूद अब तक अपने देश अर्जेंटीना के लिए कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं ... और शायद इसीलिए उन पर देश की बजाय क्लब को ज्यादा तरजीह देने के आरोप भी लगते रहे हैं...
अपने हुनर के दम पर फुटबॉल की दुनिया में राज करने वाले फुटबॉल के इस जादूगर लियोनल मेस्सी पर देश की बजाय अपने क्लब को तरजीह देने के ओरोप भी लगते रहे हैं... कहा जाता रहा कि मेस्सी जब अपने देश अर्जेंटीना की टीम के लिए उतनी शिद्दत के साथ नहीं खेलते जितना कि अपने क्लब बार्सिलोना के लिए... मेस्सी के करियर के आंकड़े भी यही बयां करते हैं कि उनकी किक से देश के लिए कम और क्लब के लिए ज्यादा गोल निकले हैं...
मेस्सी ने अपने क्लब बार्सिलोना के लिए अभी तक खेले गए 361 मैचों में 297 गोल दागे हैं..यानी हर 10 मैच में मेस्सी के नाम 8 गोल रहे..
वहीं दूसरी ओर मेस्सी ने अपने देश अर्जेंटीना के लिए 76 मैचों में महज 31 गोल ही दागे हैं... यानी हर 10 मैचों में चार गोल..य
मेस्सी अभी तक अपने देश के खेलते हुए कई बड़े मौकों पर फ्लॉप भी साबित हुए हैं...
2010 वर्ल्ड कप में नहीं किया कोई गोल
साल 2010 में जब अर्जेंटीना की टीम फीफा वर्ल्डकप खेलने साउथ अफ्रीका पहुंची तो उम्मीद थी कोच माराडोना और मेस्सी की ये जोड़ी कुछ कमाल करके दिखाएगी..लेकिन मेस्सी पूरे वर्ल्डकप में एक गोल भी नहीं दाग सके और उनकी टीम क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से 0-4 से हार कर बाहर हो गई..
कोपा अमेरिका में नहीं चले
वर्ल्डकप की नाकामी के के बाद उम्मीद थी कि मेस्सी अपनी सरज़मीं पर साल 2011 में होने वाले कोपा अमेरिका में कुछ कमाल करके दिखाएंगे..लेकिन यहां भी मेस्सी की झोली सूनी ही रही..और अर्जेंटीना का सफर क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सका...
बहरहाल मेस्सी अभी महज 25 साल के ही हैं और अभी उन्हें कई और बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट भी खेलने हैं ... ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि अगले साल यानि 2014 में होने वाले फुटबॉल वर्ल्डकप में मेस्सी अपनी शानदार फॉर्म का फायदा उठाते हुए ... ऐसा दमदार प्रदर्शन दिखाएंगे.. जो उन्हें देश के लिए भी बड़ा खिलाड़ी साबित कर देगा।
रजनीश कुमार ॉ
पत्रकार
sportskhabar@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.