sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

सोमवार, 4 फ़रवरी 2013

IPL ने खोली मैक्सवेल कि किस्मत....रजनीश कुमार


रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क भले ही अपनी बेस प्राइस पर बिके हों... लेकिन ऑस्ट्रेलिया का ही एक और खिलाड़ी आईपीएल सीज़न 6 की नीलामी में बाज़ी मारने में कामयाब हुआ... दूसरे लफ्ज़ों में कहें......तो मैक्सवेल नाम के इस ऑलराउंड खिलाड़ी की लॉटरी लग गई... क्योंकि मुंबई इंडियन्स ने मैक्सवेल को नीलामी की सबसे ऊंची बोली पर खरीदा।
ना तजुर्बा है... ना परफॉर्मेंस ... लेकिन क्रिकेट की मंडी में... फिर मारी बाज़ी ... मैक्सवेल का निकला जैकपॉट ...अब इसे जैकपॉट ना कहें तो और क्या कहें ...आईपीएल सीज़न 6 की नीलामी में जिस खिलाड़ी की बेस प्राइस 1 करोड़ थी...वो सबसे मंहगे बिका... उसपर फ्रेंचाइजीज़ ने जमकर दांव लगाया... हालांकि ऐसा नहीं था कि ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर के पास शानदार फॉर्म और तजुर्बा थोक में था... बल्कि कंगारु खेमे का ये वो खिलाड़ी है जिसने पिछले साल अगस्त 2012 में ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत की थी... जो अभी क्रिकेट की एबीसीडी ही सीख रहा है... लेकिन जब ऑक्शन में बोली लगने की बारी आई... तो मैक्सवेल सबसे महंगे क्रिकेटर बिके ...   मैक्सवेल को मुंबई इंडियन्स ने बेस प्राइस से करीब 5 गुना कीमत यानि 5 करोड़ 31 लाख रुपये में खरीदा...   हैरानी की बात ये रही कि इस ऑलराउंडर के अलावा दूसरे क्रिकेटर्स को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने इतनी दिलचस्पी नहीं दिखाई... जितना की मैक्सवेल के लिए उनका उतावलापन रहा...और यही वजह रही कि मैक्सवेल को खरीदने के लिए  मुंबई इंडियन्स और नई फ्रेंचाइजी हैदराबाद सनराइज के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली...    .. मैक्स वेल अब तक सिर्फ 8 ही वनडे मैच खेल चुके हैं... जिनमें उनके बल्ले से 32.83 की औसत से 197 रन ही निकले हैं.. जबकि इतने मैचों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला... ट्वेंटी -20 की बात करें तो मैक्सवेल ने अबतक ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं... जिनमें मैक्सवेल ने 15.66 की मामूली औसत से 47 रन बनाए हैं... ..   ज़ाहिर है आंकड़े साफ दिखाते हैं कि मैक्सवेल की किस्मत का ताला आईपीएल ने सोने की चाबी से खोला है। रजनीश कुमार पत्रकार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.