

विवादों का बाप आईपीएल सीज़न-2
कहने के लिए तो आईपीएल सीज़न-2 का आयोजन भारत से साउथ अफ्रीका में शिफ्ट होना भी किसी विवाद से कम नहीं था ... लेकिन क्रिकेट के कर्मयुद्ध में इसके अलावा भी विवादों की लंबी फेहरिस्त देखने को मिली ... जहां खिलाड़ियों के साथ-साथ, टीम के मालिक और आईपीएल के आका भी विवादों के साय़े से खुद को नहीं बचा सके।
मंदी के दौर में परदेसी हुई आईपीएळ का पहला विवाद रहा COST CUTTING के नाम पर खिलाड़ियों की छुट्टी।; राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और कोच शेन वॉर्न ने मोहम्मद कैफ समेत 7 घरेलू;भारतीय खिलाड़ियों को ... फटाफट क्रिकेट में;अनफिट बताकर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही वापसी का टिकट थमा दिया।
खिलाड़ियों के साथ बेरुखी दिखाने को लेकर ... चर्चाओं में तो वॉर्न पहले से ही थे ... लेकिन एक बार फिर वॉर्न का नाम विवाद में तब उठ गया ... जब जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले क्रिकेट में वॉर्न अपनी स्पोर्ट्स मैन स्पिरिट भूल फैन्स से बीयर मांगकर पीते देखे गये
शराब और नशे से ही जुड़ा कुछ ऐसा ही विवाद टीम के मालिकों को भी चर्चाओं में ले आया ... जहां कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख खान अपनी टीम की हार को भुलाने के गम में ... अपनी सिगरेट छोड़ने की कसम भूल गये। आईपीएळ मैच के दौरान शाहरुख को ... एक बार फिर कैमरे के सामने सिगरेट पीते देखा गया।
हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया तो विवाद के नाम पर शाहरुख को भी एक कदम पीछे छोड़ गये ... नेस वाडिया और उनके दोस्त की ... मैच को दौरान तब लात-घूंसों से पिटाई हो गई ... जब वो वीआईपी बॉक्स में शराब पीकर एक महिला से छेड़छाड़ करते देखे गये।
वहीं आईपीएळ की कई टीमें इस बात को लेकर विवादों में रहीं कि उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को अहम मैचों के दौरान भी प्लेयिंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने पूरे सीज़न ग्लेन मैक्ग्रा जैसे दिग्गज़ गेंदबाज़ को बेंच पर बिठाए रखा। वहीं इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड और ओवेस शाह को भी खेलने का मौका नहीं दिया गया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मखाया एंटिनी, डैक्कन चार्जर्स से स्कॉट स्टाइरिस, वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी भी खेलने के लिए बैंच पर इंतज़ार ही करते रह गये।
पैसा कमाने के लिए मैच के 10 ओवर के बाद लिया जाने वाला strategic-break भी विवादों में रहा ... जहां सचिन तेंदुलकर, ब्रैंडन मैक्कुलम और कैविन पीटरसन समेत कई टीमों के कप्तानों ने ब्रेक से टीम की लय बिगड़ने जैसे आरोप लगाये।
साउथ अफ्रीका में चल रही लीग के विवादों का बवंडर भारत भी पहुंचा जब केंद्रीय खेल मंत्री ms-gill ने ... आईपीएल के दौरान कमिश्नर ललित मोदी के sms game को सट्टेबाजी से जोड़ दिया। गिल के इस बयान के बाद एक बार फिर बीसीसीआई ने घुटने टेके और sms game बंद कर दिया।
हालांकि आईपीएल सीज़न-2 के दौरान एक विवाद ऐसा भी रहा जिसे बिना जांच ही बीसीसीआई ने मानने से इंकार कर दिया। इस बार मैच फिक्सिंग में शामिल रहे पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान हैंसी कॉन्जी के साथी ... हामिद कासिम आईपीएळ मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे देखे गये ... मैचों पर फिक्सिंग की काली छाया की खबरें भी उड़ी ... जिसके बाद आईसीसी ने भी चिंता जताई ... लेकिन अपने फैसले पर काबिज़ बीसीसीआई ने icc की anti- corruption unit की भी सेवाएं लेने से मना कर दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क
स्पोर्ट्स खबर
कहने के लिए तो आईपीएल सीज़न-2 का आयोजन भारत से साउथ अफ्रीका में शिफ्ट होना भी किसी विवाद से कम नहीं था ... लेकिन क्रिकेट के कर्मयुद्ध में इसके अलावा भी विवादों की लंबी फेहरिस्त देखने को मिली ... जहां खिलाड़ियों के साथ-साथ, टीम के मालिक और आईपीएल के आका भी विवादों के साय़े से खुद को नहीं बचा सके।
मंदी के दौर में परदेसी हुई आईपीएळ का पहला विवाद रहा COST CUTTING के नाम पर खिलाड़ियों की छुट्टी।; राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और कोच शेन वॉर्न ने मोहम्मद कैफ समेत 7 घरेलू;भारतीय खिलाड़ियों को ... फटाफट क्रिकेट में;अनफिट बताकर टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही वापसी का टिकट थमा दिया।
खिलाड़ियों के साथ बेरुखी दिखाने को लेकर ... चर्चाओं में तो वॉर्न पहले से ही थे ... लेकिन एक बार फिर वॉर्न का नाम विवाद में तब उठ गया ... जब जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले क्रिकेट में वॉर्न अपनी स्पोर्ट्स मैन स्पिरिट भूल फैन्स से बीयर मांगकर पीते देखे गये
शराब और नशे से ही जुड़ा कुछ ऐसा ही विवाद टीम के मालिकों को भी चर्चाओं में ले आया ... जहां कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख खान अपनी टीम की हार को भुलाने के गम में ... अपनी सिगरेट छोड़ने की कसम भूल गये। आईपीएळ मैच के दौरान शाहरुख को ... एक बार फिर कैमरे के सामने सिगरेट पीते देखा गया।
हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब के को-ओनर नेस वाडिया तो विवाद के नाम पर शाहरुख को भी एक कदम पीछे छोड़ गये ... नेस वाडिया और उनके दोस्त की ... मैच को दौरान तब लात-घूंसों से पिटाई हो गई ... जब वो वीआईपी बॉक्स में शराब पीकर एक महिला से छेड़छाड़ करते देखे गये।
वहीं आईपीएळ की कई टीमें इस बात को लेकर विवादों में रहीं कि उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को अहम मैचों के दौरान भी प्लेयिंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने पूरे सीज़न ग्लेन मैक्ग्रा जैसे दिग्गज़ गेंदबाज़ को बेंच पर बिठाए रखा। वहीं इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड और ओवेस शाह को भी खेलने का मौका नहीं दिया गया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मखाया एंटिनी, डैक्कन चार्जर्स से स्कॉट स्टाइरिस, वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी भी खेलने के लिए बैंच पर इंतज़ार ही करते रह गये।
पैसा कमाने के लिए मैच के 10 ओवर के बाद लिया जाने वाला strategic-break भी विवादों में रहा ... जहां सचिन तेंदुलकर, ब्रैंडन मैक्कुलम और कैविन पीटरसन समेत कई टीमों के कप्तानों ने ब्रेक से टीम की लय बिगड़ने जैसे आरोप लगाये।
साउथ अफ्रीका में चल रही लीग के विवादों का बवंडर भारत भी पहुंचा जब केंद्रीय खेल मंत्री ms-gill ने ... आईपीएल के दौरान कमिश्नर ललित मोदी के sms game को सट्टेबाजी से जोड़ दिया। गिल के इस बयान के बाद एक बार फिर बीसीसीआई ने घुटने टेके और sms game बंद कर दिया।
हालांकि आईपीएल सीज़न-2 के दौरान एक विवाद ऐसा भी रहा जिसे बिना जांच ही बीसीसीआई ने मानने से इंकार कर दिया। इस बार मैच फिक्सिंग में शामिल रहे पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान हैंसी कॉन्जी के साथी ... हामिद कासिम आईपीएळ मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे देखे गये ... मैचों पर फिक्सिंग की काली छाया की खबरें भी उड़ी ... जिसके बाद आईसीसी ने भी चिंता जताई ... लेकिन अपने फैसले पर काबिज़ बीसीसीआई ने icc की anti- corruption unit की भी सेवाएं लेने से मना कर दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क
स्पोर्ट्स खबर
l


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.