sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

सोमवार, 14 फ़रवरी 2011

2007 वर्ल्डकप



ऑस्ट्रेलियाई टीम का जलवा

वर्ष 2007 का विश्व कप क्रिकेट वेस्टइंडीज़ में खेला गया. प्रतियोगिता 13 मार्च से 28 अप्रैल तक चली. कुल 51 मैच हुए और फ़ाइनल में श्रीलंका को हराकर लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व चैम्पियन बनी. ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप में 23 मई 1999 के बाद कोई मैच नहीं हारी है. विश्व कप में लगातार मैच जीतने की संख्या 29 तक पहुँच गई है.

इस विश्व कप में 16 टीमों ने हिस्सा लिया, जिन्हें चार-चार के चार ग्रुपों में बाँटा गया. हर ग्रुप से दो-दो शीर्ष टीमें सुपर-8 में पहुँचीं और सुपर-8 की चार शीर्ष टीमें सेमी फ़ाइनल में. इस विश्व कप में 10 शीर्ष टीमों के साथ-साथ कीनिया, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स, आयरलैंड, कनाडा और बरमूडा ने हिस्सा लिया.

इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर उस समय हुआ जब ख़िताब की तगड़ी दावेदार मानी जाने वाली भारत और पाकिस्तान की टीमें पहले ही दौर में प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. दोनों टीमें सुपर-8 में भी नहीं पहुँच पाईं. भारत की टीम अपने तीन लीग मैचों में से दो हार गई. उसे बांग्लादेश और श्रीलंका ने हरा दिया. उसने बरमूडा को हराकर विश्व कप में एकमात्र जीत दर्ज की.

कुछ ऐसा ही हाल रहा पाकिस्तान का, जब पाकिस्तान की टीम मेज़बान वेस्टइंडीज़ के साथ-साथ आयरलैंड से भी हार गए. उसे भी एकमात्र जीत ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ मिली. आयरलैंड के हाथों मिली हार के दूसरे दिन पाकिस्तानी कोच बॉब वूल्मर का निधन विश्व कप की एक दुखद घटना रही. वूल्मर अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए थे. शुरू में उनकी मौत को हत्या बताया गया और फिर जाँच हुई. लेकिन लंबी जाँच के बाद जमैका पुलिस ने कहा कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से ही हुई.

सुपर-8 की आठ टीमों में से ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका सेमी फ़ाइनल में पहुँची. मेज़बान वेस्टइंडीज़, इंग्लैंड, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. सेमी फ़ाइनल में श्रीलंका का मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड से हुआ और ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ़्रीका के सामने थी. पहले सेमी फ़ाइनल में श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को 81 रनों से मात दी, तो दूसरे सेमी फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका को सात विकेट से हराया.

वर्ष 1996 के विश्व कप की तरह इस बार भी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थी. लेकिन उस बार श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया था. लेकिन इस बार अलग कहानी लिखी गई. बारिश के कारण मैच सिर्फ़ 38 ओवर का कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी. एडम गिलक्रिस्ट ने धमाकेदार पारी खेली. सिर्फ़ 104 गेंद पर उन्होंने 149 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 38 ओवर में चार विकेट पर 281 रन बनाए.

जब तक कुमार संगकारा और सनथ जयसूर्या पिच पर थे, मैच में जान लग रही थी. लेकिन उसके बाद श्रीलंका की हार तय हो गई. बारिश के कारण फिर मैच रुका और इसे 36 ओवर का कर दिया गया और लक्ष्य 269 का दिया गया. श्रीलंका की टीम 36 ओवर में 215 रन ही बना सकती और 53 रनों से मैच हार गई।

स्पोर्ट्स खबर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.