कामयाबी औऱ किस्मत जब कारोबार बन जाए तो उसकी शक्ल टीम इंडिया के कप्तान ... महेंद्र सिंह धोनी के जैसी हो जाती है।
क्रिकेट की पिच के तो धोनी सुपरहीरो हैं ही ... लेकिन अब धोनी की शक्सियत के एक और पहलू को भी सजदा किया गया है । अमेरिका की नामी मैग्ज़ीन फोर्ब्स की मानी जाए तो धोनी ... आज देश के सबसे चहेते सेलीब्रिटी बन चुके हैं। फिर चाहे बात सचिन तेंदुलकर की हो, सलमान या शाहरूख की ... सभी धोनी के सामने पानी भरते हैं।
YOuTube Link For Story in Video Mode
http://www.youtube.com/watch?v=7m5BXNZoQks
सबसे शातिर क्रिकेटर कौन ?
सबसे कामयाब कप्तान कौन ?
सबसे रईस क्रिकेटर कौन ?
सबसे चहेता सेलीब्रिटी कौन ?
जी हां, सवाल भले ही अलग-अलग हों लेकिन जवाब सिर्फ एक है यानी महेन्द्र सिंह धोनी । आज जेंटलमैन गेम यानी क्रिकेट की पिच के सबसे कामयाब चेहरे ... महेन्द्र सिंह धोनी की शक्सियत का पूरी दुनिया सजदा कर रही है । दरअसल अमेरिका की नामी पत्रिका फोर्ब्स ने ... साल 2012 में हिंदुस्तान की 100 सबसे कामयाब और लोकप्रिय सेलीब्रिटीज़ की फेहरिस्त जारी की है। जिसके मुताबिक देश में ऐसा कोई दूसरा सेलीब्रिटी नहीं ... जो धोनी की शक्सियत को चुनौती दे सके। खास बात तो है कि लोकप्रियता की इस टक्कर में धोनी ने सलमान खान, शाहरूख खान औऱ सचिन तेंदुलकर तक को पीछे छोड़ दिया है।
फोर्ब्स के मुताबिक जहां देश में लोकप्रियता के पैमाने पर सबसे फैन्स महेन्द्र सिंह धोनी के पास हैं ... तो वहीं दूसरे नंबर पर सलमान खान ... तीसरे नंबर पर शाहरूख खान आते हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर को चौथा ... और अमिताभ बच्चन को पांचवां स्थान मिला है।
दूसरी तरफ कमाई के मामले में माही देश के तमाम स्पोर्ट्स सेलीब्रिटीज़ से तो आगे हैं ही ... साथ ही इस बार धोनी ने फिल्म जगत के भी कई बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया है। 5 साल के कप्तानी के करियर में देश को दो-दो वर्ल्डकप जिताकर ... सुनहरे सपने से रूबरू कराने वाले मैजिक मैन माही ... आज भी देश के साथ-साथ वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे रईस क्रिकेटर हैं। अब इसे धोनी की शक्सियत की ताकत ही कहा जा सकता है कि ... कमाई के मामले में भी माही सेलीब्रिटीज़ की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं। और उनके सामने ना तो सचिन, युवराज जैसे क्रिकेटर टिक पाए और ना ही अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड स्टार ।
फोर्ब्स के मुताबिक बीते साल 2012 में धोनी 135.16 करोड़ की कमाई करते देश के तीसरे सबसे रईस सेलीब्रिटी रहे ... तो वहीं बॉलीवुड के बादशाह खान शाहरूख खान 202.8 करोड़ की कमाई के साथ नंबर एक पर ... जबकि सलमान खान ने 144.2 करोड़ की कमाई कर दूसरे नंबर पर रहे ।
सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सेलीब्रिटीज़ की फेहरिस्त में जहां
अक्षय कुमार चौथे नंबर पर हैं ... तो वहीं अमिताभ बच्चन पांचवें, सचिन तेंदुलकर छठे औऱ करीन कपूर सातवें नंबर पर हैं। इसी तरह से वीरेन्द्र सहवाग को आठवां जबकि विराट कोहली को नवां स्थान मिला है।
मतलब साफ है कि भले ही धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया का बीते साल ... सबसे बुरा प्रदर्शन रहा हो। लेकिन फैन्स की नज़रों में आज भी धोनी देश के सबसे चहेते सेलीब्रिटी हैं। औऱ यही वजह है कि धोनी की इस लोकप्रियता का असर ... हर दिन उन्हें औऱ कामयाब बनाता जा रहा है।
रजनीश कुमार
खेल पत्रकार
rajnish17kumar@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.