sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

मंगलवार, 29 जनवरी 2013

लियोनल मेस्सी....फैशनेबल अमीर खिलाड़ी


सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि फुटबॉल के मैदान के बाहर भी मेस्सी जैसा कोई नहीं है। दरअसल अपने खेल से मेस्सी ने आज खेल प्रेमियों को अपना इस कदर मुरीद बना रखा है ... कि वो बाज़ार की भी पहली पसंद बन गए हैं । बड़े से बड़ा ब्रांड आज मेस्सी से जुड़ने के लिए बेताब है ... और यही वजह है कि मेस्सी कमाई करने के मामले में दुनिया से सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। ताज़ा आंकड़ों की मानी जाए तो मेस्सी की सिर्फ एक साल की कमाई 500 करोड़ है।
मैदान पर मैजिक दिखा कर सबको अपना मुरीद बनाने वाले अर्जेंटिना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी...का जादू मैदान के बाहर भी इस कदर छाया हुआ है कि दुनिया का हर बड़ा ब्रैंड मेस्सी के नाम को अपने साथ जोड़ने के लिए बेताब है... लगातार चार बार फीफा फुटबॉलर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम करने वाले मेस्सी ना सिर्फ फुटबॉल जगत के सबसे मंहगे प्लेयर हैं... बल्कि कमाई के मामले मे भी मेस्सी ने वर्ल्ड स्पोर्ट्स के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है   साल 2012 में मेस्सी के कॉन्ट्रैक्ट और विज्ञापनों से होने वाली कमाई का करार 43 मिलियन डॉलर तक पहुच गया था... जिसमें से 21 मिलियन डॉलर उन्हें अकेले अपने BRAND ENDORSEMENT से कमाए थे...इसके अलावा 19 मिलियन डॉलर उन्हें अपनी लीग टीम एफसी बार्सिलोना से मिले.. इसके अलावा अपनी धरेलू टीम अर्जेंटिना से भी मेसी को कॉन्ट्रैक्ट के तहत 4 मिलिन डॉलर तहत मिलते है 4GFX OUT   फिलहाल मेसी 30 से भी ज्यादा ब्रॉड के साथ जुड़े हुए हैं...  कमाई के मामले मे मेस्सी ने फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और डेविड बेकहम को भी पीछे छोड़ दिया है..   FORBES MAGZINE ने भी पिछले साल मेस्सी को दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर रखा था...इतना ही नहीं मेस्सी की कमाई के सामने टीम इंडिया के कप्तान धोनी की कमाई भी फीकी पड़ जाती है। GFX IN:- मेस्सी की साल भर की कुल कमाई जहां 500 करोड़ रुपए हुई... तो वहीं धोनी की कमाई एक साल में 135 करोड़ रुपए के आस पास है   कमाई में भी वह बेकम और रोनाल्डो को पछाड़ नंबर वन बन चुके हैं। हर हफ्ते लगभग चार करोड़ रुपए कमा लेते हैं। हर रोज कोई 55 लाख रुपए।   TIME MAGZINE जैसी कई पॉपुलर मैगजीन के कवर पेज पर आ चुके मेस्सी दुनिया के सबसे बड़े SPORTS AWARD LAUREUS SPORTSPERSON अवॉर्ड को भी जीत चुके हैं...     फुटबॉल ग्राउंट पर अपने डेयरिंग और जादुई खेल के साथ-साथ स्टाइल और फैशन के मामले में भी मेस्सी किसी से कम नहीं है...अपने लुक्स और UNIQUE स्टाइल के चलते मेस्सी के नाम के मैजिक को भुनाने वालों की कतार आने वाले दिनों मे और भी बढ़ सकती है।   रजनीश कुमार पत्रकार sportskhabar@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.