sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

मंगलवार, 29 जनवरी 2013

दुनिया का सबसे कामयाब फुटबॉलर...लियोनल मेस्सी


मेस्सी को आज फुटबॉल की दुनिया का जादूगर कहा जाता है। जहां आज फुटबॉल की रिकॉर्ड बुक्स से जुड़े ... ज़्यादातर रिकॉर्ड्स मेस्सी के नाम हैं। तो बकाया रिकॉर्ड्स भी मौजूदा वक्त में मेस्सी की पकड़ में नज़र आ रहे हैं। आलम ये है कि बात चाहे रिक़ॉर्ड्स की हो ... या अवॉर्ड्स की हर जगह सिर्फ एक आवाज़ सुनने को मिलती है कि मेस्सी जैसा कोई नहीं। लियोनल आंद्रे मेस्सी ... या कहें फुटबॉल की दुनिया का वो जादूगर जिसने सिर्फ 25 साल की उम्र में पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया है। सिर्फ 7 साल के करियर के बाद आज मेस्सी वो नाम हैं जिनके खिलाफ ... खेलने से पहले विरोधी अपनी रणनीति 100 बार बदलते हैं।  कम उम्र में फुटबॉल की दुनिया में दस्तक देकर ... मेस्सी ने हर वो मुकाम हासिल किया है ... जिसका सपना हर फुटबॉलर देखता है। 16 अक्टूबर 2004  को पहली बार लीग फुटबॉल में कदम ऱखने वाले मेस्सी के हुनर को ... स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने छोटी उम्र में ही पर पहचान लिया था।   और बार्सिलोना ही वो क्लब है जिसके लिए मेस्सी अब तक लीग में 235 मैच खेलते हुए रिकॉर्ड 202 गोल कर चुके हैं।     हालांकि जब बात देश की आती है तो मेस्सी के खेल ... अर्जेटीनी टीम को चैंपियन बनाने के लिए परवान चढ़ जाता है। जून 2004 में  पराग्वे के खिलाफ़ अंडर-20 फ्रैंडली मैच के साथ ... मेस्सी को अर्जेंटीनी नेशनल टीम के लिए अपने इंटरनेशनल करियर के आगाज़ का मौका मिला। लेकिन मेस्सी को असली पहचान मिली 2005 नीदरलैंड FIFA वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप में ...   जहां अपने बेमिसाल प्रदर्शन के चलते मेस्सी को ना सिर्फ गोल्डन बॉल का खिताब मिला ... बल्कि इसी के साथ मेस्सी गोल्डन बूट के लिए भी बाज़ी मारी। वो मेस्सी का ही खेल था जिसकी बदौलत इस टूर्नामेंट में अर्जेटीना खिताब जीतने में काम हासिल करने में कामयाब रहा।     अगस्त 2005 में सिर्फ 18 साल की उम्र में हंगरी के खिलाफ़ ... मेस्सी को अर्जेटीना की सीनियर टीम के लिए खेलने का मौका मिला। जिसके बाद मेस्सी को 2006 में अर्जेटीना के लिए पहली बार FIFA वर्ल्डकप की टीम में शामिल किया गया। हैरानी की बात ये थी कि उस वर्ल्डकप में मेस्सी को ज्यादातर मैचों में ... बेंच पर ही बिठाए रखा गया ।     लेकिन 2010 वर्ल्डकप में मेस्सी सीजन के सबसे फेवरेट खिलाड़ी का ओहदा हासिल करने में कामयाब रहे।   वर्ल्डकप में तो मेस्सी अर्जेनटीना को चैंपियन नहीं  बना सके ... लेकिन साल 2012 आते-आते मेस्सी ने गोल करने के मामले में एक नया इतिहास ज़रूर रच दिया।     इस साल मेस्सी ने गर्ड म्यूलर के एक साल में 85 गोल के 40 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया । औऱ तो औऱ इसी साल मेस्सी ने लगातार चौथी बार फुटबॉल की दुनिया के ऑस्कर कहे जाने वाले ... बेलोन-द-ओर अवॉर्ड को भी जीता।       2012 में ही मेस्सी को फीफा प्लेयर ऑफ द इयर के खिताब से भी नवाजा गया।
ये वो रिकॉर्ड है जो बैकहम औऱ ज़िदान को भी लगातार मुंह चिढ़ाता था ... लेकिन लियोनेल मेस्सी ने जो चाहा वो हासिल किया।   1 साल में किए 91 गोल   दरअसल 2012 लियोनेल मेस्सी के लिए वो साल रहा ... जहां अपने प्रदर्शन के दमपर उन्हें FIFA भी ... फुटबॉलर ऑफ द ईयर खिताब देने के लिए मजबूर हो गया।  दरअसल स्पेनिश लीग में बार्सिलोना के लिए खेलते हुए ... जैसे ही मेस्सी ने रीयाल बेटिस पर ये गोल दागा तो उन्होंने जर्मनी के गिर्ड मूलर उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया ... जो उन्होंने 40 साल पहले एक साल में 85 गोल करते हुए बनाया था।     हालांकि साल 2012 में मेस्सी सिर्फ 86 गोल पर ही रूक जाते ऐसा कैसे हो सकता था ... अपने रिकॉर्ड को और सुधारते हुए मेस्सी ने साल 2012 में ... पूरे 91 गोल कर दिए। जिसमें अर्जेनटीना के लिए 12 जबकि बार्सिलोना के लिए 79 गोल किए।   मेस्सी की यही वो उपलब्धि भी रही जिसके बाद ... वर्ल्ड फुटबॉल में उन्हें पेले, माराडोना और ज़िदान से भी बेहतर मानते हुए ... ऑल टाइम बेस्ट फुटबॉलर का खिताब दिए जाने को लेकर भी आवाज़ बुलंद हो गई।   बनते रहे नए-नए रिकॉर्ड्स   साल 2012 में मेस्सी की फॉर्म इतनी ज़बरदस्त थी कि इसी साल उन्होंने ... अपने करियर में 300वां गोल भी करने में देर नहीं लगाई।     अपने क्लब बार्सिलोना के लिए खेलते हुए मेस्सी अब तक 361 मैचों में रिकॉर्ड 297 गोल कर चुके हैं। खास बात ये है कि अब तक क्लब फुटबॉल में किसी भी खिलाड़ी के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज नहीं है। वहीं अर्जेनटीना के लिए मेस्सी के नाम फिलहाल 31 गोल हैं         फुटबॉल के मैदान पर मेस्सी के बढ़ते कद का अंदाज़ा उनके खेल के कुछ औऱ आंकड़े भी देते हैं ... मसलन         2004-05 सीज़न में अपने करियर का आगाज़ करने वाले मेस्सी पहले सीज़न में सिर्फ 1 गोल की कर सके थे।   2005-06 सीज़न  में ये आंकड़ा बढ़कर 7 गोल तक पहुंचा।     2006-07 सीज़न में मेस्सी के नाम 19 गोल रहे।    2007-08 सीज़न में ये गिनती 20 गोल की रही ।   जबकि 2008-09 में मेस्सी ने गोलों की ये गिनती 42 कर दी ।   2009-10 सीज़न में मेस्सी का ये ग्राफ 49 गोल तक पहुंचा।   इसी तरह 2010-11 सीज़न में मेस्सी ने 51 गोलकर पहली बार एक कैलेंडर ईयर में 50 गोल करने का रिकॉर्ड भी बनाया।   2011-12 सीज़न में मेस्सी का ये रिकॉर्ड 77 गोल तक पहुंच चुका था ।         इसी साल चैंपियन्स लीग के इतिहास में मेस्सी एक ही मैच में 5 गोल करने वाले ... फुटबॉल इतिहास के पहले फुटबॉलर भी बन गए। साफ है मौजूदा वक्त में जब मेस्सी का खेल और फॉर्म अपने उफान पर है ... उम्मीद की जा सकती है कि साल 2013 में फुटबॉल के मैजिक मैन मेस्सी ... एक कैलेंडर ईयर में गोल करने का शतक भी लगा देंगे। रजनीश कुमार खेल पत्रकार sportskhabar@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.