फोर्ब्स मैग्ज़ीन के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक महेन्द्र सिंह धोनी कमाई के मामले में ... देश के नंबर-1 क्रिकेटर हैं। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि धोनी ने पहली बार ... सबसे ज़्यादा कमाई का ये रिकॉर्ड बनाया हो। हकीकत तो ये है कि धोनी साल 2009 से लगातार सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं ... बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर बने हुए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2011 में तो धोनी ने कमाई के मामले में नोवाक जोकोविक औऱ उसेन बोल्ट को भी मात दे दी थी।
साल 2012 में देश की सबसे लोकप्रिय सेलीब्रिटी बनकर अगर धोनी ने इतिहास रचा है ... तो ऐसा भी नहीं है कि शौहरत के इस आसमान पर धोनी ने पहली बार कदम रखा हो। हकीकत में दुनिया भर में रईसी और रसूख का पैमाना बन चुकी अमेरिकी
मैग्जीन फोर्ब्स की लिस्ट में आना ... मैन इन ब्ल्यब के कप्तान
महेंन्द्र सिंह धोनी की आदत में शुमार है। साल 2007 में पहले ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी उठाने के बाद से ही ... धोनी के धनवान बनने का ग्राफ इतनी तेजी से बढ़ा है कि फोर्ब्स को भी उनका सजदा करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
साल 2009 में मिली जगह
साल 2008 में क्रिकेट को बदल देने वाली ट्वेंटी-20 लीग IPL के के आगमन के बाद ... तमाम क्रिकेटरों के साथ-साथ धोनी की आमदनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उन्होंने ... करीब ढेढ दशक से देश मे सबसे अमीर क्रिकेटर की कुर्सी पर काबिज़ रहे सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया । साल 2009 ही वो साल था जब कमाई के मामले में वो दुनिया के सबसे रईस क्रिकेटर बन चुके थे। फोर्ब्स के मुताबिक साल 2009 तक धोनी की सालाना आमदनी ... 10 मिलियन डॉलर आंकी गई यानी करीब 50 करोड़ रूपए आंकी गई थी। जिसके बाद साल 2010 में भी धोनी वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे अमीर क्रिकेटर की कुर्सी पर काबिज़ रहे।
साल 2011 में बदली किस्मत
साल 2011 में देश को 28 साल बाद वन-डे क्रिकेट का वर्ल्डकप जिताने के बाद तो ... धोनी की किस्मत को तो मानो कामयाबी के पंख ही लग गए। इसी की बदौलत जब साल 2012 में फोर्ब्स ने इस बार ... दुनिया भर की तमाम स्पोर्ट्स सेलीब्रिटीज़ की आमदनी के पैमाने के साथ नई फेहरिस्त जारी की तो माही ने यहां भी अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ दिया।
2011 के लिए धोनी फोर्ब्स के मुताबिक कमाई के मामले में दुनिया में 31वे नंबर के खिलाड़ी रहे। लिस्ट में जहां नोवाक जोकोविच को 62वां स्थान मिला ... तो वहीं फर्राटा रेस के चैंपियन उसैन बोल्ट को 63वें और सचिन तेंदुलकर 78वें स्थान पर मौजूद थे।
खास बात ये भी थी कि इस लिस्ट में धोनी की मार्केट वेल्यू गोल्फ के मास्टर टाइगर वुड्स के बराबर आंकी गई थी।
रजनीश कुमार
खेल पत्रकार
rajnish17kumar@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.