sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

मंगलवार, 26 मई 2009

सितारें जमीं पे

सितारों की टीम का नहीं चला जादू
[आईपीएळ का सीज़न-2 ... बॉलीवुड सितारों की क्रिकेट टीमों के लिए एक बार ;फिर नाकामी लेकर आया क्या शाहरुख खान, क्या प्रीति ज़िंटा और क्या शिल्पा शेट्टी। तीनों ही फिल्मी सितारों को आखिरकार मालूम चल गया कि फिल्मों की ही तरह ... क्रिकेट में भी हर बार जीत नहीं मिलती। ;आलम ये रहा कि जिन सितारों के चेहरों पर ... आईपीएळ की शुरूआत के दौरान मुस्कान थी ... टूर्नामेंट खत्म होते-होते आंसू आ चुके थे।

क्रिकेट के कर्मयुद्ध यानि आईपीएल सीज़न-2 में ... खेल एक बार फिर ग्लैमर पर इक्कीस ही साबित हुआ। और बॉलीवुड सितारों की टीमें एक बार फिर IPL-2 के मोर्चे पर फ्लॉप साबित हुआ ... बाज़ीगर शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाज़ी ;तो गंवायी ही ... साथ ही साथ प्रीति ज़िंटा के किंग्स पंजाब भी मेगा लीग के किंग्स बैटल में पानी भरते नज़र आये। उम्मीदें थी पिछले सीज़न की ;डिफैंडिंग चैपियन यानि राजस्थान रॉयल्स से ... लेकिन शिल्पा शेट्टी का इस टीम ;से मिलन ;ऐसा हुआ ... की रॉयल्स का राज ;भी खत्म होते देर ना लगी। टूर्नामेंट के आगाज़ से पहले अपनी टीम की ताकत और दूसरी टीमों की कमज़ोरियों पर बढ़-चढ़कर बहस करने वाले सितारों का मकसद पैसा कमाना भी था। ज़ाहिर है परदेस में खेली जा रही लीग के प्रोमोशन के लिए भी ये सितारे सामने आये ... फिल्मी तड़का लगाकर नये सिरे से लटकों-झटकों भरे वीडियो भी जारी किये। क्रिकेट और बॉलीवुड का कॉकटेल प्रोमोशन ... रिज़ल्ट ऐसा लाया कि तीनों ही टीमों को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में जमकर फैन्स सपोर्ट पहुंची। लेकिन फैन्स की उम्मीदों के बीच ... अपनी टीम के खिलाड़ियों के खेल में ... ज़रूरत से ज़्यादा दखल खुद इन्हीं की टीमों ;को ले डूबा। टीमें हारने लगीं ... जिसके बाद ;इस ;हार का सिलसिला तोड़ने के लिए ...

टीम के फिल्मी मालिकों ने हर फिल्मी कोशिश की। कोच बुकानन के फैसलों पर इन्तहां भरोसा कर चुके शाहरुख ने ... खिलाड़ियों में भरोसा जगाने के लिए टीम से नाराज़गी का ;नाटक ;भी किया। कहा कि जीतोगे ... तभी साउथ अफ्रीका लौटूंगा ... लेकिन ना टीम की हार का सिलसिला थमा और ना ही शाहरुख साउथ अफ्रीका लौटे। वहीं प्रीति औऱ शिल्पा ने अपनी टीमों के प्रदर्शन को सुधारने के लिए जादू की झप्पियों से लेकर ... भगवान के प्रसाद और प्रार्थनाओं का भी सहारा लिया। लेकिन रील लाइफ से रियल लाइफ क्रिकेट में आए इन सितारों की उम्मीदें ... तब और भी टूट गई जब एक-एक कर ;तीनों ही टीमों को ... आईपीएळ के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाना पड़ा।
स्पोर्ट्स डेस्क
स्पोर्ट्स खबर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.