sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

मंगलवार, 26 मई 2009

IPL में चीयरगर्ल्स की मस्ती


कम कपड़ों में पूरा मजा...यही है चीयरगर्ल्स का फंडा


बॉलीवुड़ के सितारों की टीमें भले ही आईपीएल में अपना ग्लैमर नहीं बिखेर पाईं हो ... लेकिन टूर्नामेंट के आगाज़ से अंजाम तक एक चीज़ ऐसी थी ... जिसका ग्लैमर हर दिन अपनी ताज़गी बरकरार रखे हुए था। आप पहचान गये होंगे बात हो रही है आईपीएल की चीयरगर्ल्स की ... जिनपर परदेसी लीग में ना तो कपड़ों को लेकर पाबंदी थी ... और ना अदाओं को लेकर।

चीयरगर्ल्स की कातिल अदाओं के क्या कहने.....इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न टू में क्रिकेट के बाद....अगर कुछ देखने लायक था...तो वो था इन हसीनाओं का बेबाक अंदाज़....

सीज़न वन में यही वो चीयरगर्ल्स थीं जिनके तंग कपड़ों और भड़कीले अंदाज़ ने .... देश के कई फैन्स को नाराज़ कर दिया था ... नतीजा ये रहा कि बीच टूर्नामेंट ही चीयरगर्ल्स के बदन पर पूरे कपड़े पहना दिये गये।

लेकिन आईपीएळ साउथ अफ्रीका क्या पहुंचा मानो चीयरगर्ल्स के कपड़ों पर लगी पाबंदी और पूरे कपड़े फुर्र हो गये ... और दिखा ऐसा नज़ारा जहां चीयरगर्ल्स के कपड़े पहले से भी छोटे हो चुके थे।
चाहे चौकों-छक्कों की बात हो ... मैच में गिरती विकेटों की ... या फिर आईपीएल सीज़न टू के मुकाबलों के हासिल हुई टीमों को जीत की ... चीयरगर्ल्स ने हर मौके अपने लटके-झटके दिखाकर फैन्स का रोमांच औऱ मज़ा दोगुना कर दिया।
ऐसा नहीं था कि सीज़न-टू में चीयरगर्ल्स का अंदाज़ सिर्फ छोटे कपड़ों की ही वजह बदला-बदला नज़र आय़ा ... हकीकत में आईपीएल-2 के दौरान चीयरिंग का मौका सिर्फ साउथ अफ्रीकी गर्ल्स को ही मिला ... जिनका अनोखा अंदाज़ ... कभी-कभी अश्लील हरकतें बन ... आम क्रिकेट फैन्स को शर्मसार भी कर गया। अब इसे इन चीयरगर्ल्स का आत्मविश्वास कहा जाए ... ;या फिर इनका अनोखा अंदाज़ लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट के सुपरस्टार्स की मौजूदगी के बावजूद .. इन चीयरगर्ल्स ने ये तय ज़रूर कर दिया ... कि उनकी मौजूदगी नज़रअंदाज़ ना हो। कुल मिलाकर ... परदेसी बने आईपीएळ सीज़न-टू को हिट बनाने में चीयरगर्ल्स का रोल इतना अहम रहा ... जिसे शायद ही कोई भुला पाए।

स्पोर्ट्स डेस्क
स्पोर्ट्स खबर

1 टिप्पणी:

  1. आपको क्या लगता है कि क्या बार डान्सर को भी चियर गर्लस् की तरह मौका दिया जाना चाहिये?

    कृपया वर्ड वेरीफिकेशन हटा लें। यह न केवल मेरी उम्र के लोगों को तंग करता है पर लोगों को टिप्पणी करने से भी हतोत्साहित करता है। आप चाहें तो इसकी जगह कमेंट मॉडरेशन का विकल्प ले लें।

    लगता है कि आप हिन्दी फीड एग्रगेटर के साथ पंजीकृत नहीं हैं यदि यह सच है तो उनके साथ अपने चिट्ठे को अवश्य पंजीकृत करा लें। बहुत से लोग आपके लेखों का आनन्द ले पायेंगे। हिन्दी फीड एग्रगेटर की सूची यहां है।

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.