
IPL सीज़न-2 में विवादित टीम बनी नाइटराडर्स
IPL सीज़न-1 में नाकाम रही कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए ... सीजन-2 भी किसी नाइटमेयर से कम नही रहा। टीम का प्रदर्शन इस बार भी बेहद खराब रहा ... और लगातार विवादों से जुड़ने की वजह से ... नाइटराइडर्स बनी ... आईपीएल सीज़न-2 की किंग OF CONTROVERSIES
हार के जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं...लेकिन ....विवादों के बाप को ...शाहद नाइटराइडर्स कहा जाता है.....आईपीएल सीज़न -2 की तारीखों का ऐलान क्या हुआ....नाइटराइडर्स के लिए विवादों की राइड भी शुरु हो गई
सबसे पहले कोच बुकानन नें एक ही मैच में चार कप्तानों की अनोखी थ्योरी ऱखकर सबको हैरत में डाल दिया......हालांकि बुकानन के इस बेतुके प्रयोग में टीम के मालिक शाहरुख खान उनके साथ नज़र आए.....शाहरुख पर बुकानन का का जादू इस कदर चढ़ चुका था.....कि किंग खान ने भारत के पूर्न सलामी बल्लेबाज़ गावस्कर को भी चुप रहने की नसीहत दे डाली.....लेकिन ये तो बस शुरआत थी
>नाइटराइडर्स के लिए विवादों की असली पिक्चर शुरु हुई साउथ अफ्रीका में ....अफ्रीका की सरज़मी पर कदम रखते ही....गांगुली की ;कप्तानी से छुटटी कर दी गई...और बुकानन की पहली ;पसंद ब्रैंडन मैक्कुल्म को टीम का नया कप्तान बनाया गया...मैक्कुलम के कप्तान बनते ही...टीम में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के बीच दरार पैदा हो गई...और जहां.कुछ युवा खिलाड़ी पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ नज़र आए....तो वहीं...मैक्कुलम और बुकानन की जोड़ी को विदेशी खिलाड़ियों का साथ मिला....टीम में बढ़ती इस दरार ने खाई कगा रुप ले लिया...और शुरु हो गया टीम के लगातार हार का सिलसिला.....अपनी टीम की हार से शाहरुख को भी ज़िल्लत झेलनी पड़ी ..और किंग् खान के भारत लौटने पर नाइटराइडर्स को बेचने की खबरों ने ;भी ;ज़ोर पकड़ा...
इसी बीच खुद को नाइटराइडर्स का खिलाड़ी बताने वाले एक ब्लॉग फेक आईपीएल प्लेयर के ज़रिए..टीम की अंदरुनी बातें भी लीक होने लगी.. खिलाड़ियों ;से लैपटॉप छीन लिए गए......और फेक ब्लागर होने के शक पर आकाश चोपड़ा और संजय बांगड़ को भारत वापस भेज दिया गया...वहीं रिएलिटी शो के जरिए चुनी गई चीयरलीडर्स से भी शाहरुख अपना वादा पूरा नही कर सके ..और भारतीय चीयरलीडर्स को भी बैरंग वापस आना पड़ा......टीम में चल रहे जबरदस्त विवादों नें ;तब एक बड़ा रुप ले लिया ...जब पूर्व क्रिकेटर अजय जडेज़ा ने नाटराइडर्स में भारतीय खिलाड़ियों के साथ हो रहे नस्लभेद ;का खुलासा किया ;हालांकि टीम मैनेजमैंट ने इस पूरे मामले पर कुछ भी ;कहने से इंकार कर दिया......लेकिन विवादों के दलदल में फंसी नाइटराइडर्स आईपीएल सीज़न -2 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी
स्पोर्ट्स डेस्क
स्पोर्ट्स खबर
IPL सीज़न-1 में नाकाम रही कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए ... सीजन-2 भी किसी नाइटमेयर से कम नही रहा। टीम का प्रदर्शन इस बार भी बेहद खराब रहा ... और लगातार विवादों से जुड़ने की वजह से ... नाइटराइडर्स बनी ... आईपीएल सीज़न-2 की किंग OF CONTROVERSIES
हार के जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं...लेकिन ....विवादों के बाप को ...शाहद नाइटराइडर्स कहा जाता है.....आईपीएल सीज़न -2 की तारीखों का ऐलान क्या हुआ....नाइटराइडर्स के लिए विवादों की राइड भी शुरु हो गई
सबसे पहले कोच बुकानन नें एक ही मैच में चार कप्तानों की अनोखी थ्योरी ऱखकर सबको हैरत में डाल दिया......हालांकि बुकानन के इस बेतुके प्रयोग में टीम के मालिक शाहरुख खान उनके साथ नज़र आए.....शाहरुख पर बुकानन का का जादू इस कदर चढ़ चुका था.....कि किंग खान ने भारत के पूर्न सलामी बल्लेबाज़ गावस्कर को भी चुप रहने की नसीहत दे डाली.....लेकिन ये तो बस शुरआत थी
>नाइटराइडर्स के लिए विवादों की असली पिक्चर शुरु हुई साउथ अफ्रीका में ....अफ्रीका की सरज़मी पर कदम रखते ही....गांगुली की ;कप्तानी से छुटटी कर दी गई...और बुकानन की पहली ;पसंद ब्रैंडन मैक्कुल्म को टीम का नया कप्तान बनाया गया...मैक्कुलम के कप्तान बनते ही...टीम में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के बीच दरार पैदा हो गई...और जहां.कुछ युवा खिलाड़ी पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ नज़र आए....तो वहीं...मैक्कुलम और बुकानन की जोड़ी को विदेशी खिलाड़ियों का साथ मिला....टीम में बढ़ती इस दरार ने खाई कगा रुप ले लिया...और शुरु हो गया टीम के लगातार हार का सिलसिला.....अपनी टीम की हार से शाहरुख को भी ज़िल्लत झेलनी पड़ी ..और किंग् खान के भारत लौटने पर नाइटराइडर्स को बेचने की खबरों ने ;भी ;ज़ोर पकड़ा...
इसी बीच खुद को नाइटराइडर्स का खिलाड़ी बताने वाले एक ब्लॉग फेक आईपीएल प्लेयर के ज़रिए..टीम की अंदरुनी बातें भी लीक होने लगी.. खिलाड़ियों ;से लैपटॉप छीन लिए गए......और फेक ब्लागर होने के शक पर आकाश चोपड़ा और संजय बांगड़ को भारत वापस भेज दिया गया...वहीं रिएलिटी शो के जरिए चुनी गई चीयरलीडर्स से भी शाहरुख अपना वादा पूरा नही कर सके ..और भारतीय चीयरलीडर्स को भी बैरंग वापस आना पड़ा......टीम में चल रहे जबरदस्त विवादों नें ;तब एक बड़ा रुप ले लिया ...जब पूर्व क्रिकेटर अजय जडेज़ा ने नाटराइडर्स में भारतीय खिलाड़ियों के साथ हो रहे नस्लभेद ;का खुलासा किया ;हालांकि टीम मैनेजमैंट ने इस पूरे मामले पर कुछ भी ;कहने से इंकार कर दिया......लेकिन विवादों के दलदल में फंसी नाइटराइडर्स आईपीएल सीज़न -2 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी
स्पोर्ट्स डेस्क
स्पोर्ट्स खबर


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.