sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

मंगलवार, 26 मई 2009

नाम बड़े मगर दर्शन छोटे


IPL नहीं चला महंगे खिलाड़ियों का जादू


आईपीएल सीज़न-2 में हर टीम की ये कोशिश थी कि जीत सिर्फ और सिर्फ उसे ही मिले .... ;इसीलिए टीम के मालिकों ने वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े खिलाड़ियों को ... मोटी कीमत अदा कर खरीदा ... लेकिन सबसे बदकिस्मती की बात तो ये रही ... कि सीज़न-2 में ज़्यादातर महंगे खिलाड़ी फ्लॉप ही रहे। जिसके बाद फैन्स के साथ-साथ टीम के मालिकों ने भी कहा ... दाम बड़े और दर्शन छोटे।


आईपीएल सीज़न-टू में लगभग तमाम टीमों ने बड़े घोड़ों पर दांव खेले ... लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि उनके ये अरबी घोड़े रेस लगाए बिना ही हार जाएंगे। आप भी देखिये आईपीएल सीज़न-2 के कुछ ऐसे ही फिसड्डी घोड़ों की दास्तान।
सीज़न 2 में सबसे बड़े घोड़े के रूप में सामने आए बैगलोर रॉयल चैलेंजर्स के केविन पीटरसन .... जिन्हें टीम के मालिक विजय माल्या ने करीब साढ़े सात करोड़ रूपये खर्च टीम की कमान सौंपी। सीज़न-2 में पीटरसन को 6 मैचों में खेलने का मौका मिला ... जिसके लिए उन्हें मिला मेहनताना 3 करोड़ रूपयों का ... लेकिन इस दौरान पीटरसन के बल्ले से निकले सिर्फ 93 रन। यानि पीटरसन का हर रन की कीमत रही करीब 3 लाख 23 रुपये ।

वहीं आईपीएळ सीज़न-2 के दूसरा सबसे बड़ा फ्लॉप शो रहा ... चेन्नई सुपर किंग्स के एंड्रयू फ्लिंटॉफ का। फ्लिंटॉफ को भी साढ़े सात करोड़ रूपयों की मोटी बोली में खऱीदा गया था ... लेकिन वो भी खराब फिटनेस के चलते सिर्फ 3 मैचों में ही टीम को अलविदा कह गये। मेहनताना रहा करीब डेढ करोड़ रूपयों का ... जबकि बल्ले से निकले सिर्फ 62 रन। यानि फ्रैडी का हर रन रहा 2 लाख 42 हज़ार ;रूपयों का।

आईपीएळ सीज़न टू में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के लिए ... एक और फिसड्डी ;घोड़े रहे ;न्यूज़ीलैंड के जैसी राइडर .... राइडर को खरीदने के लिए माल्या साहब ने खर्चे करीब 75 लाख 54 हज़ार रूपये। लेकिन उनका बल्ला भी रहा शांत ... और 5 मैचों में राइडर के बल्ले से निकले सिर्फ 56 रन। यानि राइडर के हर रन के लिए बैंगलोर की जेब से ढीले हुए करीब ...1 लाख 35 हज़ार रूपये।
अब बात करते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के अरबी घोड़े ... मशरफे मुर्तजा की


बांग्लादेश के लिए इंटरनेश्नल क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेलने चुके मुर्तजा पर नाइटराइडर्स का दिल आ गया था। और खरीदा था करीब 2 करोड़ 83 लाख रूपयों में ... लेकिन आईपीएळ में खेलने के लिए मिले अपने इकलौते मैच में मुर्तजा ने ऐसा झटका दिया ... कि नाइटराइडर्स जीता-जिताया मैच हार गये।

हालांकि आईपीएल सीज़न-टू में ऐसे में कई नाम रहे जिनसे उम्मीदें तो सभी को थीं ... लेकिन खुद इन्हीं की टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा करना ज़रूरी नहीं समझा। ग्लैन मैक्ग्रा, पॉल कालिंगवुड, काइल मिल्स, टायरन हेंडरसन और फरवीज माहरूफ
जैसे कई बड़े नाम रहे जिन्हें आईपीएळ की टीमों ने या तो एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया....या फिर कुछ मैचों में ही मौका दिया यानि ये वो खिलाड़ी रहे जिन्होंने मैदान पर कुछ किये बिना ही अपनी जेंबे नोटों से गर्म ज़रूर कर लीं। ज़ाहिर है अब तो आप भी यही कहेंगे ... कि दाम बड़े और दर्शन छोटे।


स्पोर्ट्स डेस्क
स्पोर्ट्स डेस्क

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.