sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

मंगलवार, 26 मई 2009

दास्तां-एं-IPL

सफर PL का

IPL परदेसी हुई तो लीग के हिट होने पर कई सवाल थे...लेकिन परदेसी होने के बावजूद भी आईपीएल ने ऐसा हल्ला बोला कि साउथ-अफ्रीका भी भारतीयता के रंग में रंग गया। आईपीएळ सीज़न-टू के 37 दिन .... जिसमें याद रखने के लिए बहुत कुछ था ... मज़ा-मस्ती, जुनून और जज्बे के अलावा ... विवाद, चियरलीडर्स और पैसों की बरसात।

देश में चुनावी महासमर के चलते ;सरकार से सीधी चोट खाने के बाद देसी लीग यानि आईपीएल परदेसी बन गई। लेकिन क्रिकेट का तड़का वो भी मसाला मारकर जब केपटाउन की गलियों से गुज़रा ... तो साउथ अफ्रीका की आबो हवा ..में सिर्फ औऱ सिर्फ आईपीएल का जलवा नज़र आय़ा। ;जिसके बाद ओपनिंग सेरेमनी मे भी ... साउथ अफ्रीका की संस्कृति की झलक देखने को मिली। ढ़ोल नगाडों और जश्न के बीच आईपीएल ;टीमों के कप्तानों ने स्पिरिट ऑफ गेम के लिए साइन भी किए। लीग के शुरआती मैचों में बारिश ;जमकर विलेन बनी ... और आईपीएल के साउथ अफ्रीका शिफ्टिंग पर सवाल भी खड़े होने लगे ... लेकिन जैसे-जैसे आईपीएल का कारवां आगे बढा तो ;मौसम ने भी करवट बदलते हुए अपने कदम थाम लिए।

जिसके बाद देश औऱ दुनिया में परवान चढ़ा ... आईपीएल का नशा। पिछले सीज़न औंधें मुंह गिरने वाली कुछ टीमो का ग्राफ नये सीज़न नई ऊंचाइयां छूता दिखाई दिया ... जबकि विवादों से घिरी नाइटराइडर्स ने इस सीज़न भी ना सुधरने की कसम खाई। टीम ने लगातार मैच गंवाए और फैन्स के साथ-साथ किंग खान को भी निराश किया ... सेमीफाइनल की दौड़ से तो टीम पहले ही बाहर हो चुकी थी ... लेकिन अपने आखिरी लीग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को हराकर नाइटराइडर्स ने
वॉर्न आर्मी के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को भी पूर्ण विराम लगा दिया।

भारी भरकम रकम ... और हार्ड हिटर के तमगे के साथ बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल हुए कैविन पीटरसन औऱ एंड्र्यू फिलंटाफ खुद को मिले मौकों में फ्लॉप रहे यानि वर्ल्ड क्रिकेट के दो बड़े महारथियों को शामिल किया ... लेकिन आईपीएल की पिच पर ... ये दोनों ही बम टांय-टांय फिस्स हो गए। बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के लिए तो असली सफलता कुंबले को कप्तानी संभालने के बाद ही मिली ... बैंगलोर के लिए युवा ;मनीष पांडे सरप्राइज़ पैकेज़ बनकर सामने आए ... जिन्होने आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय होने का गौरव हासिल किया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में ग्लेन मैक्ग्रा को मैदान पर नही उतारने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स सेमीफाइनल की जंग में गिलक्रिस्ट के बल्ले की आंधी मे बह गई। वहीं साउथ अफ्रीका में जाने के बावजूद मुनाफा कमाने वाली ... आईपीएल की गवर्निंग काउंसिंल ने हर मैच की कमाई का कुछ हिस्सा .... साउथ-अफ्रीकी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करने का फैसला लिया। ... अपनी विदाई से पहले आईपीएल ने मिस बॉलीवुड कॉन्टेस्ट आयोजित कराया ... और क्रिकेट के साथ-साथ बॉलीवुड को भी अफ्रीकी फैंस के दिलों पर राज करने का मौका दे दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क
स्पोर्ट्स खबर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.