sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

मंगलवार, 26 मई 2009

आईपीएल में चले बूढ़े घोड़े


आईपीएल में OLD ईज GOLD


आईपीएळ के 37 दिनों के इस महासमर में फैन्स को ... क्रिकेट का लगभग हर रंग देखने को मिला। लेकिन खेल के मद्देनज़र आईपीएल सीज़न-2 ने ... क्रिकेट फैन्स को एक बात ज़रूर मानने के लिए मजबूर कर दिया ... कि क्रिकेट का फॉर्मेट भले ही टेस्ट हो ;वन-डे हो ... या ट्वेंटी-20 लेकिन ओल्ड हमेशा गोल्ड होता है।


सीज़न-2 में लगभग हर टीम के लिए ... सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सीनियर ब्रिगेड के ही रहे जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि शेर भले ही बूढ़ा क्यों ना हो जाए शिकार करना नहीं भूलता।

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गजों में से मैथ्यू हेडन औऱ एडम गिलक्रिस्ट के साथ शेन वॉर्न ... एक बार फिर आईपीएल-2 में धूम मचाते दिखाई दिये तो ये सोचना मुश्किल हो गया ... कि क्या वाक्यी ये खिलाड़ी बढ़ती उम्र के चलते इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अपने दमदार SHOTS ... और भरोसमंद खेल के चलते चेन्नई सुपर किंग्स के मैथ्यू हेडन 598 रन बनाकर आईपीएल के पूरे सीज़न किसी भी दूसरे बल्लेबाज़ से ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे।

वहीं एडम गिलक्रिस्ट ने अपने तूफानी अंदाज़ और आसमानी छक्कों से फैन्स को ये सोचने पर मजबूर कर दिया ... कि गिली 39 साल के बूढें हैं या 39 साल के जवान। आईपीएल-2 में गिली बतौर बल्लेबाज़ ही नहीं .. बतौन कप्तान भी सफल रहे ... वो गिलक्रिस्ट की ही कप्तानी का जादू था जिसने सीज़न-1 की सबसे कम़ज़ोर टीम रही डेक्कन चार्जर्स में एक नया विश्वास पैदा कर उसे जीत के ट्रैक पर डाल दिया।

वहीं सीज़न-2 में फिरकी किंग शेन-वॉर्न की गेंदों में भी पुरानी लय औऱ ताज़गी नज़र आई। सीज़न-1 की डिफेंडिग चैंपियन राजस्थान रॉयल्स हालांकि सीज़न-2 में कुछ खास तो नहीं कर सकी ... लेकिन अपनी गेंदों पर वॉर्न ने बल्लेबाज़ों को पैवेलियन की राह दिखाकर पुराने दिन ज़रूर याद दिला दिये। अपने 13 मैचों में 26 की औसत से वॉर्न ने 14 विकेट लेकर ये साबित कर दिया ... आज भी वॉर्न कई इंटरनेश्नल गेंदबाजों से ज्यादा फिट और काबिल हैं।

ऑस्ट्रेलियाई पराक्रम के बाद आपको दिखाते हैं भारतीय सीनियर क्रिकेटर्स का जहां क्लॉलिफाइंग राउंड के शुरूआती दौरे में ही लगभग बाहर हो चुकी बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स को ... पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले अपनी कप्तानी से ना सिर्फ फाइनल तक का रास्ता दिखाया ... बल्कि गेंदबाज़ी में अपने शानदार प्रदर्शन से कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिये। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महज़ 3.1 ओवर में 5 रन देकर ... कुंबले ने 5 विकेट लिये जो आईपीएल इतिहास का दूसरा बेस्ट परफॉर्मेंस बन गया।


वहीं इंटरनेश्नल क्रिकेट में ट्वेंटी-20 फॉर्मेंट से संन्यास से चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ... अपने प्रदर्शन से टी-20 के दीवानों को दिखा दिया ... कि आईपीएळ में मुंबई टीम की कल्पना उनके बिना सोची भी नहीं जा सकती। सीज़न-2 में सचिन की मुंबई इंडियन्स भी नाकाम तो रही लेकिन सचिन का बल्ला लय में ज़रूर दिखा। अपने खेले 14 मैंचों में सचिन ने 2 अर्धशतकों के साथ 33.09 की औसत से 364 रन बनाए .. जिसमें 39 चौकों और 10 छक्कों के साथ मास्टर ब्लास्टर का स्ट्राइक रेट रहा 120.13।
वहीं टीम इंडिया से रूख्सती के बाद सीज़न-2 में कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी ... अपने प्रदर्शन से फैन्स को पुरानी यादें ताज़ा कर दीं ... ये खिलाड़ी रहे आशीष नेहरा औऱ बालाजी।
स्पोर्ट्स डेस्क
स्पोर्ट्स खबर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.