sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

गुरुवार, 23 जुलाई 2009

सानिया की सगाई



सानिया की मुसीबत

10 जुलाई दिन शुक्रवार यानि जुम्मे का दिन यू कहें तो इस्लाम धर्म में ये दिन पाक माना जाता है औऱ इसी दिन टेनिस फैंस के दिलों की धड़कन सानिया मिर्जा ने सोहराब मिर्जा को व्हाइट गोल्ड का रिंग पहनाकर अपनी जिंदगी में शामिल कर लिया। सोहराब को एक आम इंसान से खास बना दिया...खैर सोहराब का कबूलनामा का जामा तो सानिया ने पहन लिया लेकिन अब नई चुनौती सानिया के सामने आ खड़ी हुई है। हालांकि ये चुनौती इतना मुश्किल नहीं है जितना की सानिया के लिए उनकी कलाई की चोट रहा। लाखों करोड़ों फैंस के सवालों को सानिया ने कोर्ट में वापसी का इरादा जताकर एक झटके में तो दे दिया लेकिन क्या अब वो अपने होने वाले शौहर सोहराब मिर्जा के सवालों का जवाब दे पाएंगी। ये सवाल नहीं ये एक सानिया के लिए मुसीबत है।
सानिया ने सोहराब से दो साल बाद शादी करने का फैसला की है...दो साल तक सानिया ने जमकर टेनिस खेलने का फैसला किया है....इस बीच सोहराब ने सानिया से एक सवाल किया कि तुम दो सालों में बेहतरीन टेनिस खेलोगी अगर खेलोगी तो क्या सिंगल्स कैटेगरी में ग्रैंड स्लैम जीत पाओगी ?
ये सवाल सुनकर सानिया ने उनका जवाब न देकर कोर्ट में जमकर अभ्यास कर रही है यानि इशारा साफ है कि इसका जवाब आने वाला वक्त देगा...ये सवाल तो सोहराब का मजाक भरा सवाल लगता है क्योंकि हर कोई जानता है कि सानिया के लिए सिंगल्स कैटेगरी में ग्रैंड स्लैम जीतना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
सोहराब साहब की एक औऱ मुसीबत है वो है सानिया की ड्रेस...सोहराब मिर्जा सानिया को यूं छोटे कपड़े में खेलते ही नहीं देखना चाहते है लेकिन बेचारे सोहराब मिर्जा दिल की ये बात सानिया से जाहिर नहीं कर सकते है क्योंकि वो जानतें है कि कपड़ों के मामलें में सानिया से सवाल पूछना सही नहीं होगा। हालांकि न चाहते हुए भी सोहराब ने ये एलान कर दिया था कि सानिया शादी के बाद भी टेनिस खेलती रहेंगी...ये बात सुनने में अच्छा लगता है लेकिन शादी के बाद सानिया के लिए टेनिस खेलने की चुनौती आसान नहीं होगी....शादी से पहले तो सानिया का प्रदर्शन कुछ सालों से खराब चल रहा है चाहे वो ओलंपिक में रोते हुए बीच खेल के हटना हो या फिर चोट के कारण लंबे वक्त से कोर्ट से दूर रहना है । सानिया जिंदगी में कुछ अच्छा हुआ है तो वो है 2009 ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिक्सड डबल्स कैटेगरी में खिताब जीतना हालांकि ये खिताब भी महेश भूपति के बदौलत जीत गई। सानिया जी शादी के बाद टेनिस खेलने का जो वादा कर रही है वो फैंस को एक पल के लिए ठीक लग रहा है लेकिन आगे सोचने पर पता चलता है कि शादी के पहले ही जब कुछ नहीं कर पाई तो शादी के बाद कौन सा पहाड़ तोड़ देंगी। इसलिए सानिया के लिए शादी से पहले दो साल का वक्त है अपने टेनिस खेलने का जिसे आप यूं ही न जाने दो .

रजनीश कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.