
इतिहास पुरूष हैं फेडरर
रिकॉर्ड बनते ही है टूटने के लिए औऱ जो रिकॉर्ड तोड़ता है वो इतिहास पुरूष कहलाता है। दुनिया के सबसे मंहगें गेम टेनिस में रिकॉर्ड बनाना भी मंहगा होता।
रिकार्ड 15वां ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए रोजर फेडरर को रविवार को एंडी रोडिक के खिलाफ सवा चार घंटे तक मैराथन मुकाबला करना पड़ा। सात साल से टेनिस जगत पर राज करने वाले फेडरर ने आखिर बाजी अपने नाम की और विंबलडन में छठा और रिकार्ड 15वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर नया इतिहास रच डाला।
दुनिया में दूसरे नंबर के फेडरर ने मुश्किल घड़ी में भी धैर्य बनाए रखकर रोडिक को 5-7, 7-6, 7-6, 3-6, 16-14 से हरा दिया। अमेरिका के पीट संप्रास के 14 ग्रैंड स्लैम खिताब के रिकार्ड को पीछे छोड़ा जो टेंशन से भरे इस मैच के दौरान रायल बाक्स में उपस्थित थे। स्विट्जरलैंड के फेडरर को अमेरिका के छठी वरीय रोडिक ने कड़ी टक्कर दी। रोडिक ने पहला सेट जीता और दूसरे सेट में उनके पास एक समय चार सेट प्वाइंट थे लेकिन यहीं पर फेडरर ने ग्रास कोर्ट पर अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल करके बराबरी की। रोडिक ने इसके अलावा मैच के अंतिम गेम से पहले तक कोई सर्विस नहीं गंवाई थी। यह बेजोड़ फाइनल था जिसमें अंतिम सेट 95 मिनट तक चला जो विंबलडन में नया रिकार्ड है।
27 वर्षीय फेडरर ने अब तक छह विंबलडन, पांच अमेरिकी ओपन, तीन आस्ट्रेलियाई ओपन और एक बार फ्रेंच ओपन जीता है। इस जीत से वह फिर से राफेल नडाल की जगह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भी बन गए हैं जिन्होंने पिछले साल यहां पांच सेट में जीत दर्ज की थी।
अपना छठा विंबल्डन खिताब जीतने के साथ ही फेडरर ने पीट संप्रास को पीछे छोड़ दिया। टेनिस के इतिहास पुरुष को यह दिग्गज खिलाड़ी संप्रास की सलामी देने की ललक ही थी, जो उन्हें 7 साल बाद आल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट तक खींच लाई। फेडरर द्वारा खुद उनका ही सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब [14] जीतने का रिकार्ड तोड़ता हुआ देखने के लिए। संप्रास ने वर्ष 2002 में स्विट्जरलैंड के गैर वरीय जार्ज बास्टल के हाथों हार के बाद आल इंग्लैंड क्लब में कदम नहीं रखा था। इस अनमोल पल को अपनी यादों में सहेजने के लिए महान खिलाड़ियों व हस्तियों की लंबी कतार देखी जा सकती थी, जिनमें 1969 में चारों ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले महान राड लेवर, ब्योन बोर्ग, बोरिस बेकर सहित सचिन तेंदुलकर भी पत्नी अंजलि सहित मौजूद थे। यहां तक की हर अंक पर फेडरर की पत्नी मिर्का वावरिनेक व रोडिक की जीवनसाथी ब्रूकलिन डेकर के चेहरे के हाव-भाव हर किसी को विचलित कर रहे थे। इस मैच में जीत के साथ ही फेडरर ने एक और मामले में संप्रास को पछाड़ दिया। वहीं संप्रास ने 14 ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए 52 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। संप्रास ने 2002 में अमेरिकी ओपन के रूप में 14वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था। फाइनल में हमवतन आंद्रे अगासी को हराने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कैरियर को अलविदा कह दिया था।
15 ग्रैंड स्लैम जीत कर फेडरर ने इतिहास रच तो दिया लेकिन आगे ये देखना दिलचस्प होगा की फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ने वाला कौन टेनिस होगा ?
रजनीश कुमार
टेनिस एक्सपर्ट
रिकॉर्ड बनते ही है टूटने के लिए औऱ जो रिकॉर्ड तोड़ता है वो इतिहास पुरूष कहलाता है। दुनिया के सबसे मंहगें गेम टेनिस में रिकॉर्ड बनाना भी मंहगा होता।
रिकार्ड 15वां ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए रोजर फेडरर को रविवार को एंडी रोडिक के खिलाफ सवा चार घंटे तक मैराथन मुकाबला करना पड़ा। सात साल से टेनिस जगत पर राज करने वाले फेडरर ने आखिर बाजी अपने नाम की और विंबलडन में छठा और रिकार्ड 15वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर नया इतिहास रच डाला।
दुनिया में दूसरे नंबर के फेडरर ने मुश्किल घड़ी में भी धैर्य बनाए रखकर रोडिक को 5-7, 7-6, 7-6, 3-6, 16-14 से हरा दिया। अमेरिका के पीट संप्रास के 14 ग्रैंड स्लैम खिताब के रिकार्ड को पीछे छोड़ा जो टेंशन से भरे इस मैच के दौरान रायल बाक्स में उपस्थित थे। स्विट्जरलैंड के फेडरर को अमेरिका के छठी वरीय रोडिक ने कड़ी टक्कर दी। रोडिक ने पहला सेट जीता और दूसरे सेट में उनके पास एक समय चार सेट प्वाइंट थे लेकिन यहीं पर फेडरर ने ग्रास कोर्ट पर अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल करके बराबरी की। रोडिक ने इसके अलावा मैच के अंतिम गेम से पहले तक कोई सर्विस नहीं गंवाई थी। यह बेजोड़ फाइनल था जिसमें अंतिम सेट 95 मिनट तक चला जो विंबलडन में नया रिकार्ड है।
27 वर्षीय फेडरर ने अब तक छह विंबलडन, पांच अमेरिकी ओपन, तीन आस्ट्रेलियाई ओपन और एक बार फ्रेंच ओपन जीता है। इस जीत से वह फिर से राफेल नडाल की जगह दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भी बन गए हैं जिन्होंने पिछले साल यहां पांच सेट में जीत दर्ज की थी।
अपना छठा विंबल्डन खिताब जीतने के साथ ही फेडरर ने पीट संप्रास को पीछे छोड़ दिया। टेनिस के इतिहास पुरुष को यह दिग्गज खिलाड़ी संप्रास की सलामी देने की ललक ही थी, जो उन्हें 7 साल बाद आल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट तक खींच लाई। फेडरर द्वारा खुद उनका ही सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब [14] जीतने का रिकार्ड तोड़ता हुआ देखने के लिए। संप्रास ने वर्ष 2002 में स्विट्जरलैंड के गैर वरीय जार्ज बास्टल के हाथों हार के बाद आल इंग्लैंड क्लब में कदम नहीं रखा था। इस अनमोल पल को अपनी यादों में सहेजने के लिए महान खिलाड़ियों व हस्तियों की लंबी कतार देखी जा सकती थी, जिनमें 1969 में चारों ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले महान राड लेवर, ब्योन बोर्ग, बोरिस बेकर सहित सचिन तेंदुलकर भी पत्नी अंजलि सहित मौजूद थे। यहां तक की हर अंक पर फेडरर की पत्नी मिर्का वावरिनेक व रोडिक की जीवनसाथी ब्रूकलिन डेकर के चेहरे के हाव-भाव हर किसी को विचलित कर रहे थे। इस मैच में जीत के साथ ही फेडरर ने एक और मामले में संप्रास को पछाड़ दिया। वहीं संप्रास ने 14 ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए 52 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। संप्रास ने 2002 में अमेरिकी ओपन के रूप में 14वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था। फाइनल में हमवतन आंद्रे अगासी को हराने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कैरियर को अलविदा कह दिया था।
15 ग्रैंड स्लैम जीत कर फेडरर ने इतिहास रच तो दिया लेकिन आगे ये देखना दिलचस्प होगा की फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ने वाला कौन टेनिस होगा ?
रजनीश कुमार
टेनिस एक्सपर्ट


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.