sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

मंगलवार, 14 अगस्त 2012


लंदन ओलंपिक में भारतीय बॉक्सर इस बार भारत के 8 -8 मुक्केबाज़ों ने जब लंदन ओलंपिक के लिए उड़ान भरी...तो उम्मीद थी कि कुछ भी हो...भारतीय मुक्केबाज़ इसबार मेडल टैली में अपनी एंट्री ज़रुर करवाएंगे...लेकिन लंदन की सरज़मी पर कुछ साज़िशों के चलते...तो कुछ अपने बेहाल प्रदर्शन की वजह से...बॉक्सिंग में शामिल 8 में 7 पुरुष बॉक्सर फेल हो गए...लेकिन इनमें शामिल महिला मुक्केबाज़ यानि एमसी मैरीकॉम ने वो कमाल कर दिखाया...जिसने दुनिया भर में देश का नाम रौशन कर दिया। खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ में शामिल हुए थे... भारत के 8-8 मुक्केबाज़ 7 सितारों ने तोड़ दिए सपने लेकिन एक अकेली महिला मैरीकॉम ने बॉक्सिंग में बचाई भारत की साख      take montange indian boxers...     खेलों के सबसे बड़े मंच यानि ओलंपिक में इस बार...भारतीय फैंस की निगाहें इस महाकुंभ में अपने उन 8 मुक्केबाज़ों पर टिकी थी...जिनमें विजेंदर सिंह जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे...इस बार ओलंपिक में आस थी...कि हो ना हो...हमारे बॉक्सर्स देश का नाम ज़रुर बढ़ा करेंगे...लेकिन जिन स्टार खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीदें थी...वो एक ही झटके में हवा हो गए...जबकि स्टारडम से दूर...ओलंपिक में पहली बार शामिल हुई भारत की महिला मुक्केबाज़ मैरीकॉम ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीत...कुछ हद तक देश की इज्ज़त बचा ली... HOLD... बॉक्सिंग के इवेंट में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद थी...बीज़िंग ओलंपिक के ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट और भारतीय बॉक्सिंग के सबसे बड़े स्टार विजेंदर सिंह से... TAKE GFX... लेकिन क्वार्टरफाइनल का पड़ाव पार करते ही...सेमीफाइनल घमासान में विजेंदर का वार कुंद पड़ गया...और भारत को लगा जोर का झटका... GFX OUT...  विजेंदर के अलावा आस जय भगवान से भी थी...लेकिन उनका सफर तो प्री-क्वार्टर फाइनल में ही थम गया... GFX PLATE... जयभगवान को कजाकिस्तान के गानी जैलावुवोव ने 16-8 से हराया...तो वहीं ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारत के सबसे युवा बॉक्सर शिव थापा तो अपना पहला ही मैच हार कर बाहर हो गए...उन्हें मैक्सिको के मुक्केबाज वालदेज़ फेरेरो के हाथों हार झेलनी पड़ी GFX OUT...  हालाकि इस सबके बीच...भारतीय मुक्केबाज़ विकास कृष्षन से मेडल की उम्मीद बंधी... TAKE GFX IN... लेकिन लंदन की लड़ाई में अमेरिकी जोर ने भारतीय बॉक्सर की जीत को हार में तब्दील करवा उन उम्मीदों को परवान चढने से पहले ही हवा कर दिया... GFX OUT...     लंदन की लड़ाई में भारतीय बॉक्सर्स के साथ बेइमानी का ये सिलसिला...सुमित सांगवान की हार के साथ शुरु हुआ... TAKE GFX IN... सुमित को जीते हुए मुकाबले में...ब्राजील के यामागूची फालकाओ फ्लोरेंटिनो के हाथों 14-15 से हारा हुआ घोषित किया गया...इस फैसले पर भारत ने आपत्ति भी दर्ज कराई...लेकिन हासिल कुछ ना हो सका... GFX OUT...  विकास और सुमित की ही तरह...धोखेबाजी का ये मामला...भारतीय मुक्केबाज़ मनोज के साथ भी पेश आया... TAKE GFX IN... मनोज कुमार को 64 किलो ग्राम वर्ग में लोकल बॉक्स थामस स्टाकर के हाथों 16-20 से हारा हुआ घोषित किया गया...जिसपर मनोज ने कई सवाल खड़े किए... GFX OUT...     और आखिर में उम्मीदें देवेंद्रों पर आकर टिकी थी... TAKE GFX IN... लेकिन 49 किग्रा वर्ग में लैशराम देवेंद्रो सिंह क्वार्टर फाइल मुकाबले में आयरलैंड के पैडी बार्नस से हार कर ओलंपिक्स से बाहर हो गए। GFX OUT...    यानि एक-एक कर भारत के सात स्टार बॉक्सर खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ से बिना मेडल जीते बाहर हो गए...यानि चारों ओर मायूसी का माहौल...लेकिन इन सबके बीच सामने आया...एमसी मैरीकॉम का वो नाम...जिन्होनें मायूसी भरे माहौल में भारतीय फैंस को मुस्कुराने का एक नायाब मौका दे दिया...ओलंपिक में पहली बार शामिल की गई महिला बॉक्सिंग में मैरीकॉम के मुक्कों ने दुनिया भर में भारत का नाम रौशन कर दिया...2 बच्चों की मां मैरीकॉम की मेहनत खूब रंग लाई...हालाकि 5 बार की इस विश्वविजेता से उम्मीदें गोल्ड की थी...लेकिन सेमीफाइनल में मिली हार ने उन उम्मीदों को तो पूरा नहीं होने दिया...लेकिन बॉक्सिंग के इवेंट में मैरी ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीत...उन स्टार मुक्कों बाज़ों की नाक ज़रुर बचा ली...जिन्होनें बॉक्सिंग में भारत को जीत दिलाने के दावे किए थे।   RISHABH SHARMA,LIVE INDIA, LONDON    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.