sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

मंगलवार, 14 अगस्त 2012


लंदन ओलंपिक में भारतीय शूटर लंदन ओलंपिक में अगर भारत को किसी ने जोर का झटका दिया है...वो हैं भारत के दिग्गज शूटर्स...खेलों के इस महाकुंभ में शूटिंग ही एक वो इंवेट था...जिसके इम्तिहान में भारत को अव्वल आने की सबसे ज्यादा उम्मीद थी...लेकिन क्या बीजिंग ओलंपिक के गोल्ड ब्वाय अभिनव बिंद्रा...और क्या रॉन्जन सोढ़ी और मानवजीत सिंह संधू...2 दो छोड़ दिया जाए...तो बाकी 9निशानेबाज़ों के प्रदर्शन ने भारत को निराश ही किया। लंदन ओलंपिक में उम्मीदें बड़े नामों का बदहाल प्रदर्शन 9 शूटर्स के निशानों पर ''गिरी गाज'' हासिल हो सके सिर्फ 2 मेडल       TAKE MONTANGE ON INDIAN SHOOTERS...   अभिवन बिंद्रा...गगन नांरग...रॉन्जन सोढ़ी...और मानवजीत सिंह संधू जैसे...बड़े-बड़े धुरंधर भारतीय निशानेबाजों ने जब लंदन ओलंपिक के लिए उड़ान भरी...तो सभी को उम्मीद थी कि हो ना हो...शूटिंग में कम से कम हमारे शूटर्स शानदार प्रदर्शन कर दुनिया को अपना लोहा ज़रुर मनवा देंगे...लेकिन ओलंपिक जैसे महाकुंभ के मैदान में जैसे ही भारतीय निशानेबाज़ों ने किस्मत आज़मानी शुरु की...मानों निशानेबाज़ों के बाहर होने की ऐसी आंधी चली...कि भारतीय उम्मीदें हवा हो गई... hold... लंदन ओलंपिक से...सबसे पहले खबर आई...बीजिंग ओलंपिक के गोल्डन ब्वॉय अभिवन बिंद्रा के बाहर होने की...बिंद्रा के लिए लंदन ओलंपिक किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ...   TAKE GFX PLATE... लंदन ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में भी अपनी जगह नहीं बनाए पाए...इवेंट के पहले ही दौर में बाहर हो गए...बिंद्रा ने क्वालीफाइंग राउंड में लक्ष्य से दूर निशाने लगाए...और 60 गोलियां चलाने के बाद उनका स्कोर महज 578 ही रहा। GFX OUT...   हालाकि इसके बाद गगन नांरग की गरज ने कुछ हद तक भारत को तस्सली ज़रुर दी...   take gfx plate... नांरग ने 10 मीटर एयर राइफल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 701.1 पॉइंट हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता।   gfx out...   नांरग के निशाने के बाद फिर ये उम्मीद जगी...कि शूटर्स रंग में लौट रहे हैं...लेकिन ये उम्मीद टूटने में भी देर नहीं लगी...क्योंकि इसके बाद गगन फिर भारतीय उम्मीदों को पंख नहीं लगा पाए... GFX IN... तो रॉन्जन भी एक ही झटके में टूर्नामेंट से बाहर हो गए...शूटिंग के मेन्स डबल ट्रैप मुकाबले में सोढ़ी फाइनल के लिए क्वॉलिफाई भी नहीं कर सके... GFX OUT...   भारत के जॉयदीप करमाकर लंदन ओलम्पिक की पुरुषों की 50 मीटर प्रोन रायफल स्पर्धा के फाइनल में चौथे नंबर पर रहे और कांस्य पदक से चूक गए। करमाकर ने 50 निशानेबाजों के क्वालीफाइंग दौर में 595 अंक हासिल किए और संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। फाइनल में टॉप 8 में से वे चौथे नंबर पर रहे और पदक से चूक गए।   तीन ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले चुके मानवजीत सिंह का अनुभव भी किसी काम नहीं आया... GFX IN... मानवजीत सिंह संधू मेंस ट्रैप शूटिंग इवेंट में 16वें स्थान पर रहे... जबकि उस इवेंट में टॉप छह शूटर ही फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करते हैं। GFX OUT...    लेकिन इस मायूसी के आलम में विजय कुमार ने सिल्वर मेडल जीत... भारतीय शूटर्स की नाकामी पर जरूर मरहम लगाया...    TAKE GFX PLATE... विजय ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के क्वालिफाइंग राउंड में कुल 585 अंक हासिल किए थे...और फाइनल में छह निशानेबाज़ों के बीच उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया। GFX OUT...   बस इन्हीं दो मेडल के साथ ही लंदन ओलंपिक से भारतीय निशानेबाज़ों के निराशाजनक सफर का अंत हो गया...लेकिन इन सबके बीच...बड़ा सवाल ये है कि क्या भारत ने अपने 11 धुरंधर निशानेबाज़ों से सिर्फ एक ब्रॉन्ज़ और एक सिल्वर मेडल की ही उम्मीद की थी...शायद नहीं क्योंकि बीजिंग के बाद लंदन की लड़ाई में शूटिंग ही एक वो इंवेट था...जिसके इम्तिहान में भारत को अव्वल आने का भरोसा था...जिस पर हमारे शूटर्स खरे नहीं उतर सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.