sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

बुधवार, 4 मार्च 2009

हमले का आईपीएल पर असर




क्या होगा IPL का ?




पाकिस्तान की सरज़मी पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले की गूंज चारो और सुनाई दे रही है...और बीसीसीआई की मेगा लीग आईपीएल पर भी इन हमलों का असर दिखाई दे रहा है। आईपीएल के आयोजन को लेकर आशंकाए इस लिए भी ज्यादा जताई जा रही है क्योंकि उसी दौरान देश में लोकसभा चुनाव है और सुरक्षा के लिहाज से क्या भारत दो मेगा EVENT एक साथ संभाल सकता है।
क्रिकेट के काले दिन के बाद ...
अब आईपीएल पर आ गई है ...
आयोजन की आफत ...
क्योंकि ...
फिर निशाने पर है क्रिकेट ...
जी हां ... पाकिस्तान में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमला क्या हुआ वर्ल्ड क्रिकेट सकते में आ गया है ... और अब इस हमले की गूंज का असर पड़ रहा है ... बीसीसीआई की मेगा लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग पर । मुंबई पर हुए आतंकी हमलों के बाद वैसे ही देश में बड़े खेल आयोजनों के दौरान विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा पर चिंता बढ़ रही थी। लेकिन अब गृह मंत्रालय ने भी ये कहते हुए साफ कर दिया है कि चुनावी फिज़ा में आईपीएळ का सीज़न-टू आयोजित करना सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ जुआ हो सकता है। आगामी दो महीनों के दौरान ऐसा वक्त रहेगा जब सत्ता के गलियारों में पहुंचने के लिए ... देश के कोने-कोने में राजनेता मतदाताओं के पास अपने प्रचार और रैलियों में व्यस्त रहेंगे। वहीं दूसरी ओर यही वो वक्त रहेगा जब इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान ... देश के करीब आठ-आठ बड़े शहरों में क्रिकेट अपनी करवट ले रहा होगा। ज़ाहिर है चुनावों के साथ-साथ क्रिकेट के मेगा टूर्नामेंट में सुरक्षा को चाक-चौबंद रखना सरकार के लिए सिरदर्दी की वजह बना हुआ है। ऐसे में मुमकिन है कि आईपीएळ के तय कार्यक्रम में बदलाव कर दिया जाए। लेकिन बदकिस्मती ये है कि लीग के 40 मैचों के आयोजन के लिए बोर्ड को साल में दूसरा कोई मौका दिखाई नहीं दे रहा। मतलब साफ है कि दूसरे सीज़न में आईपीएळ के टलने का मतलब होगा नुक्सान ही नुक्सान... जो एक अनुमान कते मुताबिक करीब 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है। साफ है कि सीज़न-टू में आईपीएल के आकाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती सिर्फ और सिर्फ आयोजन रहेगा ... क्योंकि अब ये मुद्दा पैसों के साथ-साथ ... सबके लिए साख का सवाल भी बन चुका है।


----रविश बिष्ट


खेल पत्रकार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.