sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

बुधवार, 18 मार्च 2009

न्यूज़ीलैंड की नई उम्मीद हैं राइडर


राइडर की रफ्तार

वन डे सीरीज़ शुरु होने से पहले न्यूज़ीलैंड टीम के कुछ खास बल्लेबाज़ों को ही टीम इंडिया के लिए खतरा माना जा रहा था...इसमें सबसे आगे नाम था विकेटकीपर बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैंक्कुलम और आक्रामक बल्लेबाज़ रोस टेलर का...लेकिन सीरीज़ के परवान चढ़ते ही...एक तीसरा ही नाम सबके सामने आ गया ..जिसके बल्ले की रफ्तार ने राजधानी एक्सप्रेस ईशांत शर्मा को भी पटरी से उतार दिया....पिछले कुछ दिनों में भारतीय पेस बैटरी ने विरोधी बल्लेबाज़ों पर खासा दबाव बनाया है..लेकिन न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ जेस्सी राइडर के सामने टीम इंडिया के गंदबाज़ बेबस नज़र आए....राइडर सहवाग से खासे प्रभावित लगते है...और उनके शॉट खेलने का अंदाज़ बताता है कि ये बल्लेबाज़ किसी भी वक्त जोखिम उठाने की क्षमता रखता है...एक और खास बात ये है कि राइडर कभी भी गेंदबाज़ को उसके नाम के आधार पर सम्मान नही देते..तभी तो ऑकलैंड में राइडर ने ईशांत और ज़हीर को दिन में ही तारे दिखा दिए..
हालांकि लोगों को लगा कि राइडर की रफ्तार सिर्फ क्रिकेट के छोटे फॉर्मेंट तक ही सीमित है और इस बल्लेबाज में विकेट पर ज्यादा देर तक टिकने की काबिलियत नही है...इसलिए राइडर टेस्ट की चढ़ाई नही कर पाएंगे...लेकिन भारत के खिलाफ पहले ही टेस्ट में राइडर ने अपने आलोचको के मुंह में ताला जड़ दिया...विपरीत परिस्थिति और भारतीय गेंदबाज़ों की कहर बरपाती गेंदें ...राइडर के हौसंले को डगमगा नही सकी...राइडर ने धैर्य से बल्लेबाज़ी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना पला शतक पुरा किया....हालांकि नवर्स नाइंटीज के स्कोर पर पहुंचने के वक्त कप्तान धोनी ने राइडर के दुश्मन ईशांत को गेंदबाज़ी पर लगाया...पर राइडर नें संयम न ही खोया ...और चौक्के के साथ अपना शतक पूरा कर लिया....राइडर की ये पारी उनके विश्वास को जरुर बढ़ाएगी..और आने वाले वक्त में उनका बढ़ता आत्मविश्वास टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा हो सकता है...इसके अलावा अगर राइडर आईपीएल के सीज़न -2 में खेलते हैं...तो भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए उनकी बल्लेबाज़ी किसी ट्रीट से कम नही होगी...साथ ही पिछले सीज़न फ्लॉप रही बैंगलोर रॉयल चैंलेजर्स को राइडर के रुप में एक मैच विनिर भी मिल जाएगा ।

---- रवीश बिष्ट खेल पत्रकार

2 टिप्‍पणियां:

  1. आईपीएल में देखेंगे किस में कितना है दम !

    जवाब देंहटाएं
  2. IPL में देखेंगे किस में कितना है दम...

    कुमार विकास सिंह

    जवाब देंहटाएं

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.