sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

बुधवार, 4 मार्च 2009

टीम इंडिया की सुरक्षा बढ़ी

धोनी ब्रिगेड के लिए सुरक्षा ब्रिगेड।

लाहौर में हुआ हमला....

और क्रिकेट वर्ल्ड आ गया सकते में ....
क्या आतंकवादियों के निशाने पर अब क्रिकेटर्स हैं....
श्रीलंकाई टीम पर हुआ हमला...तो इसी ओर इशारा कर रहा है...पाकिस्तान में खेल भावना का संदेश देने आई...श्रीलंकाई टीम तो किसी बड़ी दुर्घटना से बच गई.... लेकिन इस घटना ने वर्ल्ड क्रिकेट को सतर्क तो कर ही दिया है....बीसीसीआई भी जानती है...कि आतंकवाद के हाथ किसी सीमा के मोहताज नही है....और इसलिए न्यूज़ीलैंड में खेल रही टीम इंडिया को बेहतर सुरक्षा मुहैया करना बेहद जरुरी है....बीसीसीआई से पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी कड़ी सुरक्षा की मांग कर चुके हैं...लेकिन धोनी की चिंता आतंकवाद को लेकर नही बल्कि मैदान पर टीम इँडिया पर बोतल फेंकने वाले दर्शकों से थी....वहीं श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हुए हमले ने वर्लड क्रिकेट की नींद उड़ा दी हैं.....और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई की बात मानते हुए ...टीम इँडिया की पुख्ता सुरक्षा की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं.....टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड में अभी 4 और वन डे और 3 टेस्ट मैच खेलने हैं ..इसके अलावा टेस्ट टीम में शामिल टीम इंडिया के 6 खिलाड़ियों को न्यूज़ीलैंड में घरेलू क्रिकेट भी खेलनी है..जाहिर हैं....टीम इंडिया के न्यूज़ीलैंड दौरे की अभी केवल शुरुआत ही हुई है...और टीम इँडिया को न्यूज़ीलैंड में काफी वक्त गुज़ारना है....ऐसे में बीसीसीआई को इस बात पर भी ध्यान देना होगा...कि विदेंशी दोरे पर टीम इंडिया की पुख्ता सिक्योरिटी...दौरा खत्म होने तक कायम रहे....और इसे सिर्फ कुछ दिनों की बात मानकर सिक्योरिचटी में किसी भी तरह की ठील ना दी जाए......साथ ही बीसीसीआई को खिलाड़ियों को भी ज्यादा सुरक्षा के बीच भी बेहतर माहौल देने की कोशिश करनी होगी..जिससे टीम के खेल पर असर ना पड़े .


-----रविश बिष्ट खेल पत्रकार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.