
धोनी किस्मत का बाज़ीगर ?
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी... इंडिया के लक्की चार्म होने के साथ साथ... किस्मत के बाजीगर भी है..किवी देश का दौरा करने से पहले टीम इंडिया सीरीज को लेकर काफी सकते में थी...इसका काऱण टीम इंडिया का न्यूज़ीलैंड में खराब प्रदर्शन का इतिहास था...एक तरफ टीम के सारे खिलाड़ी औऱ पूर्व क्रिकेटर इस दौरे में जीत के लिए दुआ कर रहे थे...तो दूसरी ओर कप्तान धोनी श्रीलंका में सीरीज जीत कर कामयाबी के रथ पर आगे बढ़ते जा रहे थे....न्यूज़ीलैंड में जब टीम इडिंया किवी टीम से पहले दो 20 – 20 मैच में हारी तो सबने हार का पोस्टमार्टम कर ये फैसला लिया कि 2003-04 के दौरे की तरह इस बार भी टीम इंडिया की वतन वापसी खाली हाथ होगी....लेकिन मजबूद इरादे वाली धोनी की सेना और किस्मत के धनी खुद माही कहां आसानी से हार मानने वाले थे..20-20 का हार बदला लेने को बेताब माही की सेना जब पहले वनडे में मैदान पर उतरी तो टीम का हौसला बयां कर गया कि इस बार इतिहास रचना ही रचना है...और माही के मतवाले ने पहले ही वनडे में शानदार प्रदर्शन कर मुकाबले को 53 रनों से जीत लिया...इसके बाद किस्मत के धनी धोनी एक के बाद एक जीत हासिल करते..हालांक पांचवें और अंतिम वनडे मैच में किवी टीम टीम इंडिया पर भारी पड़ी और अंतिम वनडे में टीम इंडिया को हराने में कामयाब हो गई...लेकिन तब तक टीम इंडिया किवियों से सीरीज जीतकर 33 साल के भारत के सपने को पूरा कर दिखाया...वनडे सीरीज का खिताब जब कप्तान धोनी के हाथ में था...तब दुनिया के सारे दिग्गज क्रिकेटरों ने एक सुर में कहा...माही है किस्मत का बाज़ीगर...और पूरी दुनिया में धोनी की अगुवाई वाली टीम सबसे सुपर औऱ श्रेष्ठ है....झारखंड का ये राजकुमार अपने कारनामों से पूरी दुनिया को चकित कर दिया है...किवीलैंड के कांटो भरी पिचों पर जो काम लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर , वर्ल्ड चैंपियन कपिलदेव , अजहरूद्धीन ,मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली नहीं कर सके वो काम माही ने अपने मतवालों के साथ एक झटके में कर दिखाया....औऱ धोनी के बारें में सबको कहना पड़ा ...माही इज द बेस्ट।
-----------रजनीश कुमार खेल पत्रकार


बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
जवाब देंहटाएं