sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

बुधवार, 4 मार्च 2009

कहां गई धोनी की हिटिंग ?


सिक्सर हीरो बने सिंगल किंग


कभी गली क्रिकेट से छक्के की बरसात करके टीम इंडिया में जगह बनाने वाले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ...अब अपने खेल के विपरीत बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे है ...धोनी ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री की थी...तो उनके बड़े-बड़े हिट...क्रिकेट फैंस में काफी पॉपुलर हुआ करते थे...भलो कौना भूल सकता है जयपुर और उसके बाद विशाखापटनम में खेली गई उनकी पारियों को ...धोनी के बल्ले से रन ऐसे निकल रहे थे..मानों कोई मशीन गन से गोलियां बरसा रहा हो...धोनी ने गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा...और छक्के के साथ टीम इंडिया को मैच जिताना तो धोनी का अंदाज़ ही हो गया था...लंबी-लंबी जुल्फें...और लंबे-लंबे शॉट्स...धोनी को टीम इंडिया का नया सिक्सर बॉय कहा जाने लगा...शुरुआत में धोनी का स्ट्राइक रेट भी करीब 100 के आस-पास हुआ करता था...लेकिन जैसे ही धोनी के कंधो पर कप्तानी की ज़िम्मेदारी ...दी गई...टीम इंडिया का ये हार्ड हिटर सिंग्लस में खेलता नज़र आया...यानी धोनी के बल्ले से रन सिर्फ सिंगल्स में निकल रहे थे....छ्क्के तो छोड़िए ..चौक्के निकालना भी धोनी के लिए मुश्किल हो रहा है...क्या धोनी के खेल में आया बदलाव..कप्तानी की ज़िम्मेदारी की वजह से है...या फिर धोनी अब अपने खेल को लेकर ज्य्दा ही सतर्क हो गए है.....कहीं इसकी एक वजह आईसीसी रैंकिंग तो नही ..जिसमें करीब दो महीने से धोनी का राज चल रहा है.....धोनी के खेल को देखकर लग रहा है...कि वो आखिरी में नॉटआउट रहकर अपने औसत को भी बेहतर बनाने में लगे हैं....वेलिंग्टन टी-ट्वेंटी में धोनी की धीमी पारी ने दर्शकों को भी चौंका दिया...और दर्शकों ने पोस्टर के जरिए धोनी को ये संकेत दिए कि ये टेस्ट मैच नही है...साफ है धोनी की बैटिंग स्टाइल में आए बदलाव से क्रिकेट फैन भी नाराज़ हैं...और अब वो धोनी को भी इस बात का अहसास कराना चाहते हैं....धोनी की बैटिंग स्टाइल किसी की कॉपी नही है...नाही...उनके शॉट्स को किसी क्रिकेट बुक में देखा जा सकता है....लेकिन क्रिकेट फैंस अपने ही अंदाज़ से बॉल को हिट करने वाले इस बल्लेबाज़ से पुराने जलवे की उम्मीद कर रहे हैं...धोनी कुछ करो !
रवीश बिष्ट




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.