sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

गुरुवार, 5 मार्च 2009

सचिन की जगह लेते सहवाग


फैंस की नई उम्मीद हैं सहवाग

अपनी बल्लेबाज़ी से मैच का नक्शा बदलने वाले सहवाग...अब क्रिकेट फैंस की नज़रों में भी सबसे उम्दा बल्लेबाज़ हैं....नब्बे के दशक में क्रिकेट फैंस जो उम्मीद सचिन तेंदुलकर से किया करते थे...वही उम्मीद अब सहवाग पर आकर टिकती है...लोग चाहते हैं...सहवाग बल्लेबाज़ी करने आए..गेंदबाज़ों की जमकर खबर ले....मैदान पर चौक्के छक्को की बरसात करे..और कभी आउट ना हों...नब्बे के दशक में क्रिकेट फैंस ये उम्मीद सचिन से करते थे...तब सचिन अकेली बैटिंग लाइन अप का ज़िम्मा संभालते थे...सचिन आउट.. तो मैच गया काम से...करोड़ो क्रिकेट फैन बस इस आस में ऱहते थे..कि कब सचिन एक और आतिशी पारी खेल कर उनके दिल की मुराद पूरी कर दें....सचिन ऐसा करते भी थे...उस दौरे में सचिन के आउट ने के बाद शायद ही कोई मैच दजेकना पसंद करता था..और जिस मैच में सचिन को आराम दिया जाता ...उसमें दर्शकों को फैंस की दिलचस्पी घट

जाती थी...अब यही बात सहवाग पर लागू होती है...सचिन टीम में हो या ना हो इससे फर्क नी पड़ात टीम ने उनके बिना भी वन डे में जीतना सीख लिया है...लेकिन सहवाग के बिना टीम इंडिया में कुछ अधूरा लगता है.. विरोधी टीम के गेंदबाज़ भी सचिन से बड़ा खतरा सहवाग को मानने लगे हैं...और सहवाग का आतिशी अंदाज़ तो टीम इंडिया की शुऱुआत का ट्रेड मार्क बन गया है ..कहना गलत ना होगा...कि टेस्ट क्रिकेट में जो कुछ भीड़ नज़र आती है..वो सहवाग जैसे बल्लेबाज़ों की कृपा से है...यही वजह है कि अब क्रिकेट फैंस सहवाग के खेल से ज्यादा मज़ा लूटते हैं..

रवीश बिष्ट (खेल पत्रकार)



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.