sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

बुधवार, 4 मार्च 2009

इंडीज़ के बल्लेबाज़ों की याद दिलाते हैं यूसुफ


ही-मैन यूसुफ पठान


यूसुफ पठान की बल्लेबाज़ी में दिन ब दिन निखार आता जा रहा ...है...यूसुफ ने एक ऐसे बल्लेबाज़ को तौर पर टीम इंडिया में जगह बना ली है...जो कभी भी मैच का पासा पलट सकता है....यूसुफ की खास बात ये है ..कि ये बल्लेबाज़ ...किस, भी गेंदबाज़ के आगे शॉट लगाने से नही डरता .....और मैच की कोई भी परिस्थिती हो...यूसुफ को अगर शॉट लगाने हैं तो वो जरुर खेलेंगे...यूसुफ की कद-काठी और उनका बैटिंग स्टाइल..सत्तर और अस्सी के दशक में खेलने वाले बेस्टइंडिज़ के बल्लेबाज़ों की याद दिलाता है... उस दौरे में पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में इंडिज़ के बल्लेबाज़ो को जलवा था..वो किसी भी गेंदबाज़ का बुरा सपना हुआ करते थे...और गेंद को मैदान से बाहर पहुंचाना तो उनके बाएं हाथ का खेल था....यूसुफ पठान की बल्लेबाज़ी में भी ये सारी बातें नज़र आती है....आईपीएल फाइनल में जिस तरह से बड़े पठान ने वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे कंजूस गेंदबाज़ मुरलीधरन पर छक्के लगाए थे...वो ये बताने के लिए काफी था...कि यूसुफ पर नाम का असर नही पड़ता ..वो मुरली को भी ऐसे खेल रहे थे..जैले कोई मंझा हुआ बल्लेबाज़ किसी नवोदित गेंदबाज़ को खेलता है.. इसके बाद यूसुफ का जलवा श्रीलंका दौरे पर भी देखने को मिला जब वन डे और फिर एकलौते ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच में यूसुफ ने अपनी पावर हिटिंग से मैच को टीम इंडिया की झोली में डाल दिया....यूसुफ बेशक तकनीक से दक्ष बल्लेबाज़ ना हो लेकिन बढ़ती ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट और वन डे क्रिकेट के लिए पठान एक लंबी रेस का घोड़ा है...


रवीश बिष्ट..खेल पत्रकार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.