sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

रविवार, 24 मार्च 2013

क्या खत्म हो सचिन तेंदुलकर का टेस्ट करियर ?


सचिन की उम्र और घरेलू सरज़मीं पर टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज़ को देखकर ये माना जा रहा है कि सचिन भारत में अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं... लेकिन अगर बीसीसीआई ने चाहा तो फिर मास्टर ब्लास्टर को घरेलू सरज़मीं पर खेलने का एक और मौका मिल सकता है। टीम इंडिया भले ही कोटला की किंग बनती नज़र आ रही हो...भले धोनी के धुरंधर इस टेस्ट को क्लीन स्वीप के साथ सचिन के लिए यादगार बनाने की कोशिशों में जुटे हों... लेकिन बावजूद इसके मुमकिन है ... ये टेस्ट भारतीय सरज़मी पर सचिन के टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट ना हो ... मुमकिन है कि घरेलू फैंस को एक बार फिर भारतीय पिचों पर सचिन के दीदार हो जाए... सचिन क्रीज़ पर एक बार बल्ला थामे नज़र आए... हालांकि इसकी संभावना लगभग ना के बराबर हैं... लेकिन अगर BCCI ने चहा और श्रीलंका बोर्ड ने उनकी इस ख्वाहिश को हरी झंडी दे दी तो सचिन का भारतीय सरज़मीं  पर कम से कम एक दफे और संग्राम दिख सकता है ....    दरअसल ICC की FPC के मुताबिक टीम इंडिया को मौजूदा सीरीज़ के बाद घरेलू सरज़मीं पर अपनी अगली सीरीज़ अक्टूबर 2014 में खेलनी है ...      तब तक सचिन के टेस्ट क्रिकेट में बने रहने की उम्मीद ना के बराबर ही है ... लिहाजा सचिन की विदाई को यादगार बनाने  इरादे से ...   BCCI टीम इंडिया के नवंबर में होने वाले अफ्रीकी दौरे से पहले सितंबर-अक्टूबर के महीने में श्रीलंका के साथ दो मैचों की सीरीज़ का आयोजन कर सकती है ...    और अगर ऐसा हुआ तो कुछ हद तक मुमकिन भी है कि भारतीय फैंस... मास्टर के दिलकश शॉट्स का नजारा भारतीय सरज़मी पर एक बार फिर देख सकें। लेखक रजनीश कुमार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.