sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

बुधवार, 20 मार्च 2013

युवराज से लगता था डर - महेंद्र सिंह धोनी


कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को किसी से डर लगता है...सुनने में ये बात अजीब सी लगती है...लेकिन सच यही है...कि कप्तान धोनी भी कभी किसी से डरा करते थे...धोनी आज जिस इंसान को तु कह कर बुला लेते है...उसे कभी कैप्टन कूल आप कहा करते थे...कौन है वो इंसान जिससे धोनी खौफ खाते थे दुनिया की बड़ी से बड़ी टीमों के लिए...काल कहे जाने वाले टीम इंडिया के कप्तान एम एस धोनी अगर कहे की उन्हें किसी से डर लगता है...तो शायद ही आपको इस बात पर यकीन होगा...लेकिन ये सच है कि धोनी को भी डर लगता है...और इस डर के राज पर से पर्दा खुद कप्तान धोनी ने ही उठाया है...माही की माने तो दुनिया में एक ऐसा श्ख्स है जिससे उन्हें को डर लगता है...जिसके गुस्से का सामना करना धोनी के बस की बात नहीं है... जी हां और ये शख्स कोई ओर नहीं बल्कि धोनी के सबसे करीबी दोस्त...और टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह है...युवी की BOOK 'THE TEST OF MY LIFE' के RELEASE पर पहुंचे धोनी ने युवी के साथ अपने शुरूआती दिनों की यादों को ताजा करते हुए...कहा की मैदान पर युवी के बैखोफ अंजाद के चलते उन्हें युवी से डर लगाता था...साथ ही ड्रैसिंग रूप में युवराज के दबदबे के चलते वो युवी को आप कह कर बुलाते थे...लेकिन उसके बाद धोनी और युवी की जोड़ी मैदान के साथ-साथ मैदान के बाहर भी सुपर हिट साबित गई...सबसे बड़े मैच फीनीशर के तौर पर मशहूर...और मैदान पर विरोधियों का मिल कर सफाया करने वाली...इस जोड़ी के लिए क्रिकेट का सबसे खास पल तब आया...जब दोनों ने मिल कर टीम इंडिया को 28 सालों बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाया धोनी ने इस कार्यक्रम के दौरान माना की खेल के सभी डिपार्टमेंट में हिट ऑलराउंडर युवी...उनके के हर मैच में उनके लिए तुरूप के इक्के जैसे है... साफ है जिंदगी से जंग जीत कर मैदान पर वापसी करने वाले युवी के बारे में धोनी की कहीं ये बाते साबित करती है... कि सिक्सर किंग भारतीय क्रिकेट का वो अहम हिस्सा है...जिनकी मौजूदगी ना सिर्फ फैंस के लिए बल्कि कप्तान के लिए भी जीत की गांरन्टी है... लेखक रजनीश कुमार
http://www.youtube.com/watch?v=8r3MZ_Xu99w

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.