दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में जब सचिन तेंदुलकर 32 रन और दूसरी पारी में 1 रन पर आउट हुए तो लगा कि कहीं भारत में सचिन का आखिरी मैच फीका ना रह जाए... लेकिन टीम इंडिया ने सचिन की इस विदाई को फीका नहीं होने दिया...
दिल्ली में जीत का चौका लगाकर धोनी ब्रिगेड ने साबित कर दिया कि सचिन भले ही बल्ले से नाकाम रहे हों... लेकिन उनकी विदाई शानदार ही होगी।
सचिन का बल्ला ना चला ..तो ना सही ...सचिन दूसरी पारी में भी 1 रन के स्कोर पर आउट हुए ...तो कोई नहीं ... लेकिन धोनी के बल्ले से निकला जीत का ये चौका ऐलान है अपने उस सरताज़ के लिए जिसने 24 सालों तक अपने फैंस को जश्न मनाने के ना जाने कितने ही मौके दिए....RELIEF ...ना जाने कितने ही मौकों पर भारतीय क्रिकेट में नई जान फूंकी ...RELIEF ... और शायदा इनको ही देख ... ना जाने ऐसे कितने ही युवाओं ने क्रिकेट को अपनी ज़िदगी बनाया...relief ...लेकिन जब बारी आई ... सचिन को उन्हीं के अंदाज़ में सज़दा करने की ...तो माही ने भी अपने मतवालों के साथ मिलकर 4-0 की जीत के साथ सचिन को विदाई देने में कोई कसर नहीं छोड़ी... क्योंकि खुद टीम इंडिया का कप्तान भी ये अच्छी तरह समझ चुके थे कि अब शायद ही उनकी सरपस्ती में सचिन अगली दफे... अपनी घरेलू सरज़मनी पर खेलते दिखाई दें..वो भी तब जब भारत में अगली सीरीज़ अक्टूबर 2014 में होगी ... जहां सचिन के खेलने की संभावना अब लगभग ना के बराबर ही है... जिसे मास्टर के भावनात्मक पलों के देखकर आसानी से समझा जा सकता है ...Relief ...हालांकि विदाई को शानदार बनाने की शुरूआत तो माही ने चेन्नई टेस्ट से ही कर दी ती ...जहां दोहरा शतक लगा कंगारुओं को पूरे तरह नकार दिया ...इसके बाद...हैदराबाद और मोहाली में भी वही जो सचिन की सानदार विदाई के लिए बेहद ज़रूरी था ...RELIEF .... फिर टीम कोटला पहुंची को तमाम उतार चढ़ाव के बाद दिन... भारतीय सरज़मी पर सचिन के आखिरी मुकाबले का था तो ... जडेजा दम भरा ...और इन 5 विकेटों के साथ जीत तय़ कर दी ... बारी बल्लेबाज़ी की आई तो माही ने पुजारा के साथ मिलकर... विजय की ऐसी उदघोष्णा की ...कि 4-0 की इतिहासिक जीत के साथ कंगारुओं के गुरूर को कुचलते हुए ऐलान कर दिया कि ..सचिन तुझे सलाम ।
लेखक
रजनीश कुमार
रविवार, 24 मार्च 2013
क्या धोनी ने दी सचिन को शानदार विदाई ?
दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में जब सचिन तेंदुलकर 32 रन और दूसरी पारी में 1 रन पर आउट हुए तो लगा कि कहीं भारत में सचिन का आखिरी मैच फीका ना रह जाए... लेकिन टीम इंडिया ने सचिन की इस विदाई को फीका नहीं होने दिया...
दिल्ली में जीत का चौका लगाकर धोनी ब्रिगेड ने साबित कर दिया कि सचिन भले ही बल्ले से नाकाम रहे हों... लेकिन उनकी विदाई शानदार ही होगी।
सचिन का बल्ला ना चला ..तो ना सही ...सचिन दूसरी पारी में भी 1 रन के स्कोर पर आउट हुए ...तो कोई नहीं ... लेकिन धोनी के बल्ले से निकला जीत का ये चौका ऐलान है अपने उस सरताज़ के लिए जिसने 24 सालों तक अपने फैंस को जश्न मनाने के ना जाने कितने ही मौके दिए....RELIEF ...ना जाने कितने ही मौकों पर भारतीय क्रिकेट में नई जान फूंकी ...RELIEF ... और शायदा इनको ही देख ... ना जाने ऐसे कितने ही युवाओं ने क्रिकेट को अपनी ज़िदगी बनाया...relief ...लेकिन जब बारी आई ... सचिन को उन्हीं के अंदाज़ में सज़दा करने की ...तो माही ने भी अपने मतवालों के साथ मिलकर 4-0 की जीत के साथ सचिन को विदाई देने में कोई कसर नहीं छोड़ी... क्योंकि खुद टीम इंडिया का कप्तान भी ये अच्छी तरह समझ चुके थे कि अब शायद ही उनकी सरपस्ती में सचिन अगली दफे... अपनी घरेलू सरज़मनी पर खेलते दिखाई दें..वो भी तब जब भारत में अगली सीरीज़ अक्टूबर 2014 में होगी ... जहां सचिन के खेलने की संभावना अब लगभग ना के बराबर ही है... जिसे मास्टर के भावनात्मक पलों के देखकर आसानी से समझा जा सकता है ...Relief ...हालांकि विदाई को शानदार बनाने की शुरूआत तो माही ने चेन्नई टेस्ट से ही कर दी ती ...जहां दोहरा शतक लगा कंगारुओं को पूरे तरह नकार दिया ...इसके बाद...हैदराबाद और मोहाली में भी वही जो सचिन की सानदार विदाई के लिए बेहद ज़रूरी था ...RELIEF .... फिर टीम कोटला पहुंची को तमाम उतार चढ़ाव के बाद दिन... भारतीय सरज़मी पर सचिन के आखिरी मुकाबले का था तो ... जडेजा दम भरा ...और इन 5 विकेटों के साथ जीत तय़ कर दी ... बारी बल्लेबाज़ी की आई तो माही ने पुजारा के साथ मिलकर... विजय की ऐसी उदघोष्णा की ...कि 4-0 की इतिहासिक जीत के साथ कंगारुओं के गुरूर को कुचलते हुए ऐलान कर दिया कि ..सचिन तुझे सलाम ।
लेखक
रजनीश कुमार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.