

हार बार की तरह साल की शुरूआत की क्रिकेट से जिसमें साल 2010 के आगाज़ के बाद ... पहला बड़ा इवेंट रहा आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग । लेकिन पिछले साल विदेशी हो चुकी आईपीएळ ... 2010 में एक बार फिर देसी हो गई। पहले दोनों सीज़नों की तरह आईपीएळ का तीसरा सीज़न भी सुपरहिट रहा ... हालांकि विवादों से इस बार भी आईपीएल खुद को बचा नहीं पाया। बीसीसीआई की मल्टी मिलियन लीग आईपीएल के सीज़न-3 का आगाज़ हुआ ... चेयरमैन ललित मोदी की इस speech औऱ शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ। जिसके साथ ही सीज़न-2 में परदेसी हो गई फटाफट क्रिकेट की मेगा लीग ... एक बार फिर देसी हो गई। PROMO क्रिकेट, कॉर्पोरेट वर्ल्ड औऱ बॉलीवुड के एक और मिलन के बाद अब बारी थी 22 गज के पिच पर ... दनादन क्रिकेट के घमासान की।
सीज़न-2 की डिफेंडिंग चैंपियन डैक्कन चार्जर्स ... और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के साथ ... सीज़न-3 का कारवां ऐसा शुरू हुआ जो पूरे 60 मैचों तक जारी रहा। उतार-चढ़ाव से भरे सीज़न-3 में ... एक तरफ नाइटराइडर्स ने धमाकेदार आगाज़ किया...RELIEF तो साथ ही सचिन की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस भी ... अपने दमदार खेल से सभी को चौंकाती रही। इसी बीच आईपीएल के लिए की गई ज़बरदस्त मार्केटिंग औऱ प्रोमोशन के ज़रिए ... सीज़न-3 में फैन्स को भी अपने पसंदीदा क्रिकेट सितारों के साथ ... देर रात तक आईपीएल parties attend करने का मौका मिला। ... लीग के रोमांच ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी औऱ सीज़न-1 की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स जैसी मज़बूत टीमें भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गईं। RELIEF WITH GFX IN पहले सेमीफाइनल में बैंग्लोर रॉयल चैलेंजर्स को रौंदकर मुंबई इंडियंस ने फाइनल में जगह बनाई ... तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने डिफेंडिंग चैम्पियन डेक्कन चार्जर्स को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया। ... लेकिन जोरदार फाइनल के बाद आखिरकार
बाज़ी हाथ लगी चेन्नई सुपरकिंग्स के नाम। सीज़न-3 में यूं तो अपने खेल से सचिन तेंदुलकर, किरोन पोलार्ड औऱ जैक कालिस जैसे कई खिलाड़ी चर्चाओं में रहे ... लेकिन मैदान से बाहर आईपीएळ की नई टीमों के गठन में अपनी मनमर्ज़ी, गैरज़रूरी ट्विटरबाज़ी ... औऱ पैसों की हेराफेरी जैसे आरोपों ने ललित मोदी को भी मोस्त वाटेंड बना दिया। नतीजा ये रहा कि इधर सीज़न-3 खत्म हुआ ... और उधर बीसीसीआई ने मोदी के पर कतरते हुए ... उनसे लीग के चेयरमैन की कुर्सी छीन ली।
स्पोर्ट्स खबर


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.