sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010

2010 में खेलों की दुनिया के दबंग



खेल खेल में 2010

साल 2010 में 5 दबंग खिलाड़ियों की दबंगई खूब देखने को मिली...क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने ऐतिहासिक कारनामा कर साल के नंबर वन दबंग बने तो वहीं दूसरे दबंग धोनी की दबंगई भी चर्चे में रही....क्रिकेट के मैदान से बाहर दूसरे खेलों में गगन नारंग ने अपनी कामयाबी से दबंग की सूची में शुमार हो गए तो वहीं गोल्डन गर्ल सायना नेहवाल जा जादू और बॉक्सर विजेंदर का मुक्का खूब चला।
सबसे बड़े दबंग सचिन
सचिन ने साल 2010 का आगाज किया ... ग्वालियर वन-डे में अपने एतिहासिक दोहरे शतक के साथ । वन-डे क्रिकेट की पहली दोहरी शतकीय पारी से सचिन ने ... पाकिस्तान के सईद अनवर के 194 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा ...इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में 14 हज़ार रनों का जादुई आंकड़ा भी छुआ...लेकिन सचिन के करियर का सबसे यादगार लम्हा आया ... 19 दिसंबर को ...सेंचुरियन के मैदान पर ...साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाकर सचिन शतकों का अर्द्धशतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए। इसके साथ ही सचिन को भारत रत्न दिए जाने की मांग एक बार फिर तेज़ हो गई
कैप्टन कूल धोनी की दबंगई
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सफलतम कप्तानों में शुमार हुए...धोनी ने एशिया कप में 15 साल के सूखे को खत्म करते हुए एशियाई बादशाहत हासिल की...साथ ही धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने घर और विदेशी सरज़मीं पर कई वनडे सीरीज़ जीती...बल्लेबाज़ी में भी धोनी छाए रहे...करीब 9 महीने तक धोनी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज़ रहे...
शूटिंग का सबसे बड़ा दबंग
वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियन में धमाल मचाने के बाद गगन नारंग ने दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड पर अचूक निशाना लगाया...गगन ने यहां 4 गोल्ड मेडल जीते...हालांकि ग्वांगज़ू एशियन गेम्स में गगन का निशाना चूक गया...और उन्हें ब्रॉन्ज़ मेडल से ही संतुष्ट करना पड़ा..लेकिन बावजूद इसके गगन एशियन रैंकिंग में नंबर वन शूटर बने
गोल्डन गर्ल सायना नेहवाल
बैडमिंटन क्वीन सायना नेहवाल ने सुपर सीरीज़ में हैट्रिक लगाने के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने रैकेट की रफ्तार से शानदार प्रदर्शन दिखाया...और गोल्ड मेडल हासिल करते हुए...ये हैदराबादी गर्ल गोल्डन गर्ल बन गई...हालांकि कॉमनवेल्थ गेम्स की शानदार फॉर्म सायना एशियन गेम्स में जारी नहीं रख सकी...लेकिन हांगकांग सुपर सीरीज़ जीतकर ...सायना रैंकिंग में 8 पायदान से 2 पायदान तक पहुंचीं
विजेंदर सिंह का मुक्का
बीजिंग ओलंपिक के ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट विजेंदर ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल हासिल न कर पाने की कसक एशियन गेम्स में पूरी की...विजेंदर ने एशियन गेम्स में अपने मुक्कों का ज़ोर दिखाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया...विजेंदर अपने शानदार प्रदर्शन से नंबर वन बॉक्सर बने रहे।
स्पोर्ट्स खबर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.