
फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच
साल 2010 में खेलों का असली फीवर देखने को मिला ... जून के महीने में । औऱ इस दौरान 31 दिनों तक साउथ अफ्रीका में खेला गया फीफा वर्ल्डकप-2010 । ओपनिंग सेरेमनी से लेकर ... फाइनल मुकाबले तक ... पूरी दुनिया फुटबॉल वर्ल्डकप के रंग में डूबी नज़र आई। जिसके बाद पहली बार फुटबॉल इतिहास में स्पेनिश टीम बनीं ... चैंपियन।
खेलों के मद्देनज़र साल 2010 का सबसे बड़ा इवेंट रहा ... FIFA वर्ल्ड कप । RELIEF पूरी दुनिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीकी फिज़ा में भी फुटबॉल वर्ल्ड कप के सुर गूंजने लगे थे। ..TAKE AMBIENCE कहीं ओ अफ्रीका की धुन पर ... जश्न मनाया जा रहा था ... RELIEF तो कहीं लैटिन सिंगर शकीरा का वाका-वाका ... फुटबॉल फैन्स को अपनी धुन पर झूमने को मजबूर किए हुआ था।
RELIEF WITH WAKA WAKA ... आखिरकार WAVING FLAG के नारे औऱ धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ ... 10 जून को फुटबॉल वर्ल्ड कप का औपचारिक आगाज़ हुआ।
RELIEF जिसके बाद 11 जून 2010 को शुरू हुआ लीग मुकाबलों का सफर ... 31 दिनों तक 32 टीमों के बीच हर रोज़ ... बड़े-बड़े उलटफेर देखने को मिले। RELIEF कई स्टार खिलाड़ी फ्लॉप हुए ... तो कई नए सितारों का जन्म भी हुआ। RELIEF इसी बीच स्टार खिलाड़ियों से सजी फ्रांस, इंग्लैंड ब्राज़ील, इटली और अर्जेंटिना जैसी टीमें अंतिम चार में जगह बना पाने में भी नाकाम रही। RELIEF इधर अपनी काबीलियत और मेहनत के दम पर नीदरलैंड्स, उरूग्वे, जर्मनी और स्पेन की टीमों ने ... सेमीफाइनल में जगह पक्की करते हुए सुर्खियां बटोंरी RELIEF तो साथ ही दुनिया भर की मीडिया का चहेता बन गया .... जर्मनी के Aquarium में बैठा 3 साल का भविष्यवक्ता ऑक्टोपस पॉल । लीग मुकाबले से लेकर सेमीफाइनल तक ... जर्मनी की हर जीत की भविष्यवाणी करने वाले पॉल ने ... सेमीफाइनल में स्पेन की जीत और जर्मनी की हार की भविष्यवाणी की ... जिसके सच साबित होते ही जर्मनी में पॉल की जान पर बन आई। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में उरूग्वे को 3-2 से हराकर विजेता रही नीदरलैंड्स ने ... तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में सीट पक्की की। RELIEF फाइनल से पहले एक बार फिर ... ऑक्टोपस ने भविष्यवाणी की ... और इस बार स्पेन को इतिहास रचने का दावेदार बताया । 11 जुलाई 2010 का जोहानिसबर्ग के सॉकर सिटी स्टेडियम में ... खेला गया वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला । RELIEF स्पेन और नीदरलैंड्स के बीच कांटे की टक्कर हुई ... और EXTRA TIME तक खिंचे मुकाबले आंद्रे एनिएस्ता के एक गोल ने ... स्पेन को वर्ल्ड फुटबॉल का बादशाह बना दिया ।
स्पोर्ट्स खबर


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.