sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

सोमवार, 13 दिसंबर 2010

अफीकन सफारी पर टीम इंडिया


अफ्रीकन सफारी पर रिकॉर्ड

टीम इंडिया मिशन फाइनल फ्रंटियर के तहत साउथ अफ्रीका से भिड़ने को तैयार है...टेस्ट में बेस्ट माही ब्रिगेड कामयाबी की उड़ान भर रही है.....पहले ऑस्ट्रेलिया....फिर न्यूजीलैंड को रौंदने के बाद अब बारी है....साउथ अफ्रीका की....अफ्रीकन सरजमीं पर जहां टेस्ट की महाटक्कर होगी तो वहीं टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के निशाने पर होगा रिक़ॉर्ड... रिकॉर्ड की रेस में..मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर...दीवार द्रविड़....वीवीएस लक्षमण....कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी...स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर...फिरकी किंग हरभजन सिंह औऱ स्पीड स्टर ईशांत शर्मा शामिल हैं....
सबसे पहले बात सचिन तेंदुलकर की
सचिन के निशाने पर एक नहीं बल्कि दो रिकॉर्ड होंगे... न्यूजीलैंड के खिलाफ मास्टर ब्लास्टर भले ही शतकों के अर्धशतक से चूक गए हों...लेकिन अफ्रीका में सचिन अपने शतकों के अर्धशतक के जश्न मनाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं...तो वहीं अफीकन सरजमीं पर सचिन एक हजार रन पूरे करने से सिर्फ 165 रन दूर हैं...सचिन ने अब तक साउथ अफ्रीका में 12 मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 39.76 की औसत से कुल 835 रन बनाए हैं...सचिन अगर 1000 रन पूरे कर लेते हैं तो वो पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे...इससे पहले इंग्लैंड के वॉली हैमंड ही दक्षिण अफ्रीका में 1000 रनों के आंकड़ें के छू पाए हैं...
द्रविड़ के निशाने पर दो रिकॉर्ड
सचिन के निशाने पर जहां दो रिकॉर्ड हैं... तों वहीं टीम इंडिया की दीवार राहुल द्रविड़ भी दो रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी में हैं...द्रविड़ इस सीरीज में 11 रन बनाते ही वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को पीछे छोड़कर दुनिया में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।द्रविड़ के नाम पर 147 टेस्ट में 53.31 की औसत से 11,943 रन दर्ज हैं, जो लारा के 11,953 से 10 रन कम हैं। इसके साथ द्रविड़ अगर एक कैच लपकते ही कैचों का दोहरा शतक पूरा करने वाले दुनिया के पहले फील्डर बन जाएंगे।
लक्षमण के निशाने पर रिकॉर्ड
टीम इंडिया की रीढ़ और वेरी वेरी स्पेशल बल्लेबाज लक्षमण के पास भी इस सीरीज में 8 हजार रन पूरा करने का भरपूर मौका होगा...लक्षमण ने अब तक 117 टेस्ट में 47.57 की औसत से 7707 रन बनाए हैं..अगर लक्षमण अफ्रीकर सरजमीं पर 293 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वो 8 हजार टेस्ट रना का आंकड़ा छूने वाले भारत के चौथे औऱ दुनिया के 22वें बल्लेबाज बन जाएंगे...
इसके अलावा कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर को पास टेस्ट में तीन हजारी बनाने का पूरा मौका होगा ...गंभीर टेस्ट में तीन हजार रनों से जहां 8 रन दूर हैं तो कप्तान धोनी 254 रन दूर हैं...तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ दो शतक लगाने वाले हभजन सिंह भी टेस्ट में 2000 रन बनाने वालों के क्लब में शामिल होना चाहेंगे..हरभजन सिंह के नाम अभी तक टेस्ट में 1916 रन दर्ज है..
शतकवीर बनेंगे ईशांत
बल्लेबाज जहां रनों की बरसात कर रिकॉर्ड किंग बनने की तैयारी कर रहें हैं...तो वहीं टीम इंडिया के स्पीड स्टर ईशांत की ख्वाहिश है शतकवीर बनने की...ईशांत टेस्ट मैचौं में 100 विकेट हासिल करने से सिर्फ 17 विकेट दूर हैं...ईशांत अब तक 28 मैचों में 3.42 की बेहतरीन इकॉनमी से कुल 83 विकेट हासिल कर चुके है....टीम इंडिया के लिए ये पहला मौका होगा जब उनके आधे प्लेयर्स के निशाने पर रिकॉर्ड होगा...अब फैंस यही दुआ कर रहे हैं टीम इंडिया की ख्वाहिश पूरी हो..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.