sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010

खेल खेल में 2010




एशियन गेम्स में भारत का जलवा

कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भारतीय खिलाड़ियों का अगला मिशन था एशियन गेम्स ... ग्वांगज़ू में हुए 16वें एशियन गेम्स में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा ... हालांकि इस मिशन में कई नामी खिलाड़ी फ्लॉप भी साबित हुए। लेकिन अच्छी बात ये रही कि कई युवा चेहरों ने देश के लिए मेडल्स के साथ गौरव हासिल किया ।
(पंकज ने दिलाई सुनहरी शुरूआत)
एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्डन अभियान की शुरूआत ... की बिलियर्ड्स के वर्ल्ड चैंपियन पंकज अडवाणी ने ... 2006 दोहा एशियन गेम्स की तरह पंकज ने 2010 में भी देश के नाम गोल्ड मेडल दिलाया।
(एथलीट्स ने रचा इतिहास)
एशियन गेम्स में भारत के लिए सबसे बड़ी सफलता लाए एथलीट्स ... कॉमनवेल्थ गेम्स की तरह भारतीय एथलीटों ने ग्वांगज़ू में भी उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया ... एथलीट अश्विनी अकुंजी ने 4X400 मीटर रिले के सिंगल्स और टीम इवेंट ... दोनों में गोल्ड मेडल हासिल किए। पूरे गेम्स के दौरान एथलेटिक्स से भारत को 5 गोल्ड समेत कुल 11 मेडल्स मिले।
(शूटरों ने किया निराश)
हालांकि मेडल्स की सबसे बड़ी उम्मीद रहे भारतीय शूटर्स एशियन गेम्स में फ्लॉप साबित हुए। मेडल्स के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे ओलंपिक गोल्ड मैडेलिस्ट अभिनव बिंद्रा ... और कॉमनवेल्थ के हीरो रहे गगन नारंग ... गोल्ड पर निशाना लगाने से चूक गए। तो वहीं ट्रैप शूटर रोंजन सोढी ने देश को शूटिंग में इकलौता गोल्ड मैडल दिलाया।
(साइना ने तोड़ी उम्मीद)
शूटर्स की तरह कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मैडेलिस्ट ... औऱ स्टार शटलर सायना नेहवाल से भी ... देश को एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल की उम्मीद थी। लेकिन ग्वांगज़ू में सायना का सफर गोल्ड मेडल तो दूर सेमीफाइनल से भी पहले खत्म हो गया। सायना कोई भी मेडल नहीं जीत सकीं ।
(बदला मेडल का रंग)
गेम्स में भारत को मेडल टैली में मज़बूती दिलाने के लिए ... बॉक्सर्स की अहम भूमिका रही। जहां ओलंपिक ब्रांज़ मेडेलिस्ट विजेंद्र सिंह ने ... पहली बार किसी बड़े इवेंट में गोल्ड मेडेल जीता ... वहीं विकास कृष्णन औऱ दिनेश कुमार समेत बॉक्सर्स ने पूरे इवेंट में कुल 9 मेडल अपने नाम किए।
(टेनिस ने भी दिखाया दम)
इधर टेनिस इवेंट्स में सानिया मिर्जा ... भले ही एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल नहीं जीत सकीं ... लेकिन मेन्स इवेंट में युवा सोमदेव बरमन ने ... फैंस की उम्मीदों को निराश नहीं होने दिया। सोमदेव ने पहले डब्ल्स औऱ फिर मेन्स सिंगल्स इवेंट में भी ... गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
(28 साल पुराना रिकॉर्ड)
ग्वांग्ज़ू में भारतीय दल ने ... 1982 एशियन गेम्स के 57 मेडल्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ग्वांगज़ू में भारत ने कुल 64 मेडल हासिल किए जिसमें 14 गोल्ड, 17 सिल्वर और 33 ब्रांज शामिल रहे। gfx out... हालांकि इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के बावजूद ... मेडल्स टेली में भारत छठे स्थान पर ही पहुंच सका।
स्पोर्ट्स खबर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.