sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010

खेल खेल में 2010



टीम इंडिया के लिए अगर साल 2010 यादगार रहा ... तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए ... बीता साल एतिहासिक रहा। इस साल सचिन ... रिकॉर्ड्स का भी रिकॉर्ड बनाते नज़र आए।
21 साल क्रिकेट कि पिच पर बिताने वाले सचिन ... मानों साल 2010 में खुद 21 के हो गए ... टेस्ट, वन-डे या टी-20 ... हर फॉर्मेट में क्रिकेट के इस भगवान के बल्ले का ही बोलबाला रहा।
डबल धमाके से किया साल का आगाज
सचिन ने साल 2011 का आगाज किया ... ग्वालियर वन-डे में अपने एतिहासिक दोहरे शतक के साथ । वन-डे क्रिकेट की पहली दोहरी शतकीय पारी से सचिन ने ... पाकिस्तान के सईद अनवर के 194 रनों के ... सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तो तोड़ा औऱ ... साथ ही वर्ल्ड क्रिकेट को आगाह कर दिया कि आने वाले साल में ... उनका बल्ला क्या धमाल मचाने वाला है।
IPL में भी जमकर बरसाए रन
वन-डे इतिहास का दोहरा शतक बनाने के बाद बारी आई IPL की ... जहां सचिन अकेले अपने दम पर मुंबई इंडियन्स को टूर्नामेंट के फाइनल तक ले गए। पूरे टूर्नामेंट के दौरान सचिन ने 618 रन बनाए ... और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी उन्हीं के नाम रहा।
टेस्ट में भी बनाए रिकॉर्ड्स
टेस्ट क्रिकेट में लिहाज़ से भी साल 2010 सचिन के ही नाम रहा ... साल खत्म होते-होते सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में कई यादगार औऱ बेमिसाल पारियां खेलीं । इसी साल सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 14 हज़ार रनों का जादुई आंकड़ा भी छुआ ... अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म से गुज़र रहे सचिन ने इस दौरान 7 शतक जमाए ... जिनमें श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो दोहरे शतक भी शामिल थे ।
बनाया शतकों का अर्द्धशतक
लेकिन फैन्स के लिए सचिन के करियर का सबसे यादगार लम्हा आया ... 19 दिसंबर को सेंचुरियन के मैदान पर ... जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाकर मास्टर ब्लास्टर ... टेस्ट इतिहास में शतकों के अर्द्धशतक को बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए।
उपलब्धियों का मिला सम्मान
वन-डे क्रिकेट में बनाए गए सचिन के पहले दोहरे शतक की मौके को ... अमेरिका की प्रतिष्ठित 'Time' मैगज़ीन साल 2010 के Golden Sporting Moments Of The Year में शामिल किया। इतना ही नहीं सचिन साल 2010 में ... अवॉर्ड्स फंक्शन्स में भी खासे व्यस्त रहे। बीते एक साल में किए बेहतरीन प्रदर्शन पर ... सचिन को आईसीसी ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर औऱ People's Choice Award से भी सम्मानित किया। लेकिन फैन्स के लिए सचिन की चाहत सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुई ... 2010 में सचिन ने दुनिया भर में हुए Online Voting Polls में भी बार-बार बाज़ी मारी।
स्पोर्ट्स खबर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.