sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010

खेल खेल में 2010


साल 2010 में वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे ज़्यादा ... व्यस्त अगर कोई टीम रही ... तो वो थी हमेशा की तरह टीम इंडिया। वन-डे, टेस्ट और ट्वेंटी-20 ... हर फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेटर्स ... मैदान पर सबसे ज़्यादा दिन बिताने के मामले में ... पहले नंबर पर रहे। लेकिन अच्छी बात ये रही कि टीम ने ... मैच खेले भी औऱ जीते भी ... एक नज़र बीते साल में टीम इंडिया के जीत के सफर पर ...
बांग्लादेश में किया पहला धमाका
साल 2010 में सबसे पहली जीत टीम इंडिया को मिली बांग्लादेश में ... जहां करीब एक महीने लंबे दौरे पर पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका औऱ बांग्लादेश के साथ खेली गई ट्राई सीरीज़ पर कब्ज़ा किया ... और फिर टेस्ट सीरीज़ में अपना परचम लहराते हुए मेज़बानों को 2-0 से रौंद दिया। सीरीज़ के हीरो रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जिन्होंने ... दो टेस्ट मैचों में दो शतक जमाए।
साउथ अफ्रीका को दी मात
बांग्लादेश को रौंदने के बाद ... टीम इंडिया का इम्तिहान रहा घरेलू सरज़मी पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ । हालांकि साउथ अफ्रीका से खेली गई 2 टेस्ट की सीरीज़ में तो कोई नतीजा नहीं निकल सका ... लेकिन टेस्ट के बाद खेली गई वन-डे सीरीज़ में ज़रूर धोनी ब्रिगेड ने अफ्रीका को 2-1 से हरा दिया। यहां भी सीरीज़ के हीरो रहे सचिन तेंदुलकर।
एशिया बादशाहत पर किया कब्ज़ा
इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का अगला पड़ाव था ... श्रीलंका जहां धोनी ब्रिगेड ने ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप की हार पर मरहम लगाया ... एशिया कप की जीत के साथ । टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों को एक-तरफा मात दी ... औऱ 15 साल वन-डे क्रिकेट में एशियाई बादशाहत का ताज अपने नाम कर लिया।
हालांकि इसके तुरंत बाद श्रीलंका के साथ खेली टेस्ट सीरीज़ का नतीजा 1-1 के साथ बराबरी पर खत्म हुआ।
कंगारूओं को किया पस्त
इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का अगला नंबर लगा घरेलू सरज़मी पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ... जिसे 2-0 से रौंदते हुए पहले टीम इंडिया ने ... बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर लगातार दूसरी बार कब्ज़ा किया ... औऱ फिर वनडे सीरीज़ में भी कंगारुओं को 1-0 से मात दी।
कीवियों का सफाया
लेकिन टीम इंडिया के लिए साल 2010 की सबसे ... एक-तरफा सीरीज़ रही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ । पूरे दौरे पर मेहमान कीवि जीत के लिए तरसते रहे । हालांकि तीन टेस्ट की सीरीज़ में टीम इंडिया सिर्फ 1-0 से न्यूज़ीलैंड को हरा सकी ... लेकिन वनडे सीरीज़ में कीवियों का सूपड़ा साफ हो गया। सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी और गौतम गंभीर की कप्तानी में युवाओं ने ऐसा जोश दिखाया ... कि सीरीज़ पर टीम-इंडिया का 5-0 से कब्ज़ा हो गया।

स्पोर्ट्स खबर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.