sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

गुरुवार, 23 दिसंबर 2010

आईपीएल की नीलामी


इंडियन प्रीमियर लीग [आईपीएल] के वर्ष 2011 में होने वाले चौथे संस्करण के लिए अगले साल आठ और नौ जनवरी को बेंगलूर में होने वाली नीलामी की 416 खिलाड़ियों की प्रारंभिक सूची में 49 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड [बीसीसीआई] ने 10 फ्रेंचाइजी टीमों को कहा है कि वे 24 दिसंबर तक बोर्ड को बताएं कि वे किन खिलाड़ियों में इच्छुक हैं। फ्रेंचाइजी जिन खिलाड़ियों में इच्छुक नहीं होगी उन्हें फिर हटा दिया जाएगा और अंतिम सूची टीमों को भेज दी जाएगी। आईपीएल के तीसरे सीजन में भाग लेने वाली आठ टीमों ने चौथे सीजन के लिए जनवरी में होने वाली नीलामी के लिए केवल 12 खिलाड़ियों को ही अपनी टीमों में बरकरार रखा है।
आईपीएल की प्रत्येक टीम अपने चार खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए टीम में बरकरार रख सकती है और उन खिलाड़ियों को नीलामी की प्रक्रिया से नहीं गुजरना पडे़गा। आईपीएल की आठों टीमों में से केवल मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने चार-चार खिलाड़ियों को टीमों में बरकरार रखा है जबकि राजस्थान रायल्स ने अपने कप्तान शेन वार्न और आस्ट्रेलियाई आलराउंडर शेन वाटसन को टीम में बरकरार रखा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, सुरेश रैना, मुरली विजय और एल्बी मोर्केल को टीम में बरकरार रखा है तथा मुंबई इंडियंस ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के अलावा दो विदेशी खिलाड़ियों कोरेन पोलार्ड और लसिथ मलिंगा को अपनी टीम में रखा है।
डक्कन चार्जर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स ने चौथे सीजन के लिए एक भी खिलाड़ी को अपनी टीम में बरकरार नहीं रखा है। रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने केवल विराट कोहली को टीम में बरकरार रखा है जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स ने केवल वीरेंद्र सहवाग को ही अगले सीजन के लिए टीम में रखा है।
आईपीएल नीलामी के लिए चार लाख डालर के टाप ब्रेकेट में तीन भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और युवराज सिंह शामिल हैं जबकि तीन लाख डालर के दूसरे ब्रेकेट में दो भारतीय खिलाड़ी जहीर खान और यूसुफ पठान शामिल है।
दो लाख डालर के तीसरे ब्रेकेट में सौरव गांगुली, आशीष नेहरा, इरफान पठान, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण, आरपी सिंह, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, शांतिकुमारन श्रीसंथ, प्रवीण कुमार, ईशांत शर्मा, रोबिन उथप्पा, मुरली कार्तिक और प्रज्ञान ओझा शामिल है।
एक लाख डालर के ब्रैकेट में अजित आगरकर, मोहम्मद कैफ, मुनफ पटेल, रवींदर जडेजा, रमेश पोवार, लक्ष्मीपति बालाजी, पीयूष चावला, वेणुगोपाल राव, पार्थिव पटेल, अमित मिश्रा, अशोक डिंडा, जोगिंदर शर्मा, वसीम जाफर, वीआरवी सिंह, अभिमन्यु मिथुन, रविचंद्रन अश्विन, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, आर. विनय कुमार, शिखर धवन, नमन ओझा, मनोज तिवारी, सौरभ तिवारी, चेतेश्वर पुजारा और रिधिमान साहा को रखा गया है।
50 हजार डालर के ब्रैकेट में सुदीप त्यागी, अभिषेक नायर, उमेश यादव, मनप्रीत गोनी, पंकज सिंह और जयदेव उनादकट शामिल है। भारत के ये सभी खिलाड़ी आईपीएल में खेल चुके हैं। इस प्रारंभिक सूची में भारत के अलावा आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बाग्लादेश, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के खिलाड़ी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.