
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कलम से
साल की शुरुआत हमारे लिए ..बांग्लादेश में ट्राई सीरीज की हार के साथ हुई ..हन श्रीलंका से फाइनल मुकाबला हार गए..लेकिन हमने टेस्ट सीरीज में कब्जा किया....और दोनों ही टेस्ट में सचिन पाजी ने शतक लगाया....लेकिन असली मुकाबला तो अभी बाकी था....साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हम पहला टेस्ट हार गए......हमारी नंबर वन रैंकिंग दांव पर थी....लेकिन हमारे सबसे बड़े बल्लेबाज ने हमें फिर सहारा दिया सचिन ने शानदार शतक लगाया और उनके इस शतक की बदौलत हमने ना सिर्फ कोलकाता टेस्ट में जीता....बल्कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपने नंबर वन स्थान को भी बरकरार रखा .....इसके बाद ..मेरी ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीका का वन डे सीरीज में 2-1 से सफाया कर दिया.. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में क्रिकेट के भगवान ने वो चमत्कार किया ..जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता ..ग्वालियर में सचिन ने नाबाद 200 रनों की पारी खेलकर वन डे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया......मैं उनके साथ बैटिंग कर रहा था ...सचिन को देखकर मुझे भी जोश आ गया....एक कप्तान के तौर पर ..मेरी जिम्मेदारी थी ज्यादा से ज्यादा रन बनाना..लेकिन साथ ही डर भी ता कि कहीं सचिन का दोहरा शतक ना रुक जाए .....भगवान की कृपा से ऐसा कुछ नहीं हुआ और सचिन ने पाजी ने वन डे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक लगाया....
साउथ अफ्रीका को निपटाने के बाद ..मैं और मेरे साथी भारतीय क्रिकेटर्स आईपीएल-3 के महासंग्राम में उतर गए ...जहां बाजी मेरी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों आई .....हमने मुंबई इंडियंस को मात दी...फाइनल में जैसे ही सचिन आउट हुए ...हमारे लिए काम आसान हो गय़ा..और पहली बार चेन्नई ईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही
हालाकिं आईपीएल के तुरंत बाद वेस्टइंडिज में खेल गए टी-20 वर्ल्ड कप में हमें मुंह की खानी पड़ी हमारा का खेल बेहद खराब रहा ..और हम सुपर 8 राउंड का एक भी मुकाबला मुकाबला जीतने में नाकाम रहे ...वहीं सेंट लूसिया के एक पब में ....झगड़े की वजह से 7 भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने नोटिस भेजा..ये दौर हमारे लिए चिंतन का दौर था....
अभी टी-20 वर्ल्ड कप की हार के जख्म भरे भी नहीं थे ..कि सुरेश रैना की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया जिम्बॉब्बे में बुरी तरह पिट गई .....और भारतीय टीम आलोचको के निशाने पर आ गई .....
हालांकि एशिया कप हमारे तमाम फैंस के लिए जश्न का मौका लेकर आया श्रीलंका में खेले गए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने जीत की पताका लहराकर एक बार फिर सबका दिल जीत लिया.....वहीं लंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराके हमने अपने रिकॉर्ड का बरकरार रखा....जहां इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में सचिन के बल्ले से दोहरा शतक निकला वहीं आखिरी टेस्ट में शिरकत करके सचिन ने स्टीव वॉ के सबसे ज्य्दा टेस्ट खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया..वॉ के नाम 168 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड था ....मैं मानता हूं ये अपलब्धी हम सबके लिए खास थी ..क्योंकि ड्रेसिंग रूम में सचिन हमारे पास अब दुनिया का सबसे बल्लेबाज भी था....
इसी बीच जब क्रिकेट से ब्रेक मिला तो मैंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड साक्षी रावत के साथ देहरादून में शादी कर ली ..मैंने अपनी शादी को बेहद गोपनीय रखा..क्योंकि मै जानता था ..कि अगर ऐसा नहीं किया....तो मेरे और साक्षी के परिवार को परेशानी भी हो सकती है ...लेकिन मुझे दुख है कि अपनी शादी में मैं टीम इंडिया के कई सितारे जैसे सचिन और सहवाग को शादी का न्योता नहीं भेज सका...
साल के आखिरी महीने तो हमारे लिए बेहद खास रहे .,.पहले हमने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-0 से हराया ..इस सीरीज का पहला टेस्ट बेहद रोमांचक रहा और भारत ने वीवीएस लक्ष्मण की संकटमोचक पारी की बदौलत मोहाली टेस्ट को 1 विकेट से जीत लिया........
इस सीरीज की खास बात ये रही कि लगातार दो टेस्ट में दो शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में अपने शतकों की संख्या को 49 तक पहुंचा दिया....... और वो मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गए ...
वहीं बारिश से प्रभावित वन डे सीरीज में भी हमने कंगारु टीम की 1-0 से छुट्टी कर दी ....
साल के आईसीसी अवॉर्ड्स में भी हम लोगों की धूम रही ......जहां सचिन पाजी को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अलावा पिपुल च्वाइस अवॉर्ड से नवाजा गया....वहीं विरेंद्र सहवाग टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर चुने गए ..इसके अलावा भारत को टेस्ट टीम ऑफ द इयर भी चुना जाना मेरे और मेरी टीम के लिए गर्व की बात थी..........
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हरभजन सिंह ने लगातार दो शतक लगाकर नंबर आठ बल्लेबाज के तौर पर एक नया रिकॉर्ड कांयम किया मै हमेसा मनता हूं की भज्जी में एक ऑलराउंडर बनने की काबिलियत है...इस सीरीज के पहले दो टेस्ट ड्रॉ रहे लेकिन तीसरा टेस्ट जीतकर हमने इस सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया.....मेरे लिए अब वक्त ब्रेक का था....और इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज में सीनीयर खिलाड़ियों को आराम देते हुए गौतम गंभीर को कप्तानी सौंपी गई ..गंभीर ने पहले दो वन डे में शतक लगाते हुए जहां टेस्ट सीरीज की विफलता को पीछे छोड़ दिया...वहीं सीरीज में किवी टीम का क्लीन स्विप करते हुए ....इतिहास रच दिया.....ये सीरीज हमने ने 5-0 से जीती.....
वहीं मैदान के बाहर मैनें दो बड़ी डील साइन की....यूबी ग्रुप के साथ 26 करोड़ की और मैक्स मोबाइल के साथ 29 करोड़ की.....हालांकि इसी दौरान अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम मैगजीन ने बारतीयखेल प्रेमियों को तोहफा दिया... टाइम ने ग्वालियर में खेली गई सचिन की 200 रनों की पारी को साल के 10 यादगार खेलों के पलों में जगह दी......लेकिन टाम के तौहफे के बाद बारी सचिन के रिटर्न गिफ्ट की थी ..सचिन ने सेंचुरियन में टेस्ट करियर का 50वां शतक लगाकर .....टउस टेस्ट को यादगार बना दिया..कुल मिलाकर ये साल ..टेस्ट में टीम इंडिया की बादशाहत और सचिन के लिए ही जाना जाएगा ..मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले साल में हम ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे ....अगले साल वर्ल्ड कप भी है ..और मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि वो अपना शुभकामनाएं हमें दें....
महेंद्र सिंह धोनी
कप्तान, टीम इंडिया


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.