sportskhabar.blogspot.in

sportskhabar.blogspot.in
खेल से खेल तक

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010

खेल खेल में 2010



विवादों से भरा 2010
क्रिकेट में जहां खिलाड़ियों की जीत औऱ हार ने ... भारत में सुर्खियां बटोंरी ... वहीं बीते साल इस खेल से कई ऐसे विवाद भी जुड़े ... जिनकी बदौलत जेंटलमैन गेम बदनाम हो गया। एक नज़र डालते हैं बीते साल ... क्रिकेट के साथ जुड़ी सबसे चर्चित Controversies पर।
आफरीदी की गेंद से छेड़छाड़
हर बार की तरह साल 2010 में भी पाकिस्तान क्रिकेट सबसे ज्यादा विवादों में रहा...साल की शुरुआत में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक ऐसा विवाद खड़ा कर दिया...जिसका खमियाज़ा पाकिस्तान के ट्वेंटी ट्वेंटी कप्तान शाहिद आफरीदी को 2 मैचों का बैन झलकर चुकाना पड़ा..ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ट्वेंटी ट्वेंटी मैच में शाहिद आफरीदी बॉल से छेड़छाड़ करते पकड़े गए...अपनी टीम को हार से बचाने के लिए आफरीदी ने गेंद की सीम को दांत से उधेड़ा...और आफरीदी की यही हरकत कैमरा में कैद हुई..जिसके बाद आफरीदी को 2 ट्वंटी ट्वेंटी मैचों के लिए बैन कर दिया गया...
टीम इंडिया के खिलाफ साज़िश
साल 2010 के अगस्त में टीम इंडिया भी साज़िश का शिकार हुई...और इस साज़िश का शिकार बने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग...दरअसल वाक्या टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे का था...जब धोनी बिग्रेड श्रीलंका में ट्राई सीरीज़ खेलने गई थी... जहां दांबुला में खेले गए वनडे मैच में श्रीलंका टीम ने वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ साज़िश रची...सहवाग का शतक रोकने के लिए श्रीलंका के स्पिनर सूरज रनदीव ने जानबूझकर नोबॉल डाली...जिससे सहवाग अपने वनडे करियर का 13वां शतक बनाने से सिर्फ 1 रन से चूक गए...इस साज़िश में रनदीव के साथ कप्तान कुमार संगाकारा और तिलकरत्ने दिलशान भी शामिल थे...जिसके बाद रनदीव को 1 मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया...जबकि दिलशान पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया...
स्पॉट फिक्सिंग का जिन्न
साल 2010 का सबसे बड़ा विवाद एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट के साथ जुड़ा...जिसने पाकिस्तान क्रिकेट को वर्ल्ड क्रिकेट में शर्मसार कर दिया...ब्रिटिश मीडिया ने फिक्सर मज़हर मजीद का एक स्टिंग ऑपरेशन किया ...जिसके वीडियो में मजीद ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर और मोहम्मद आसिफ के साथ नो-बॉल डालने को लेकर फिक्सिंग की है। स्टिंग ऑपरेशन में माजीद ने खुलासा किया कि कैसे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर ने निर्धारित समय पर लार्ड्स टेस्ट में नो-बॉल फेंके...जिसके बाद आसिफ, आमेर, अकमल और सलमान बट्ट को आईसीसी ने सस्पेंड कर दिया...
गिब्स की टू द प्वाइंट
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ हर्शल गिब्स की बुक टू द प्वाइंट भी इस साल खूब चर्चाओं में रही..गिब्स ने अपनी विवादित किबात में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि कैसे 1997-98 के ऑस्ट्रेलिया दौरों के समय कई महिलाओं के साथ संबंध बनाए।
हर्शल गिब्स ने अपनी आत्मकथा में द्रविड़ पर भी निशाना साधा गिब्स ने लिखा कि डेक्कन चार्जर्स और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के बीच आईपीएल के दूसरे सीज़न के फाइनल से पहले राहुल द्रविड़ घबरा गए थे।
पाकिस्तानी क्रिकेटर गायब
पाकिस्तानी क्रिकेटर जुल्करनैन का अपनी टीम से अचानक गायब हो जाना भी विवादों का हिस्सा रहा...हालांकि दुबई से गायब हुए जुल्करनैन जल्द ही लंदन के एक होटल में तो मिल गए...लेकिन फिक्सिंग के जुड़े जो खुलासे जुल्करनैन ने किए...उससे एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बदनाम हुआ ।
स्पोर्ट्स खबर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.